नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
झारखंडरांचीराजनीति

कोरोना के बचाव को लेकर सरकार अच्छी पहल कर रही है:मौलाना ओबैदुल्लाह कासमी

रांची इकरा मस्जिद के खातिब जनाब मौलाना ओबैदुल्लाह कासमी के आवास पर रांची के अलग-अलग इलाकों के समाजसेवी लोगों के साथ चर्चा हुई मौजूदा सरकार हेमंत सोरेन को लेकर कहा गया कि मौजूदा सरकार कोरोना से बचाव को लेकर अच्छी पहल कर रही है सरकार के द्वारा गाइडलाइन दिशा निर्देश जारी कर पिछले 2 महीने का जो रिकॉर्ड मौतों का रहा है वह अभी थम सा गया है इसके अलावा उन्होंने कहा कि आसपास के इलाके के सभी लोग एक दूसरे का ख्याल रखते हुए समाज सेवा में भी लगे हुए हैं और लोगों को जहां तक हो रही है मदद पहुंचा रहे हैं समाजसेवियों एवं झारखंड सरकार को हम सभी मुबारकबाद देते हैं और उम्मीद करते हैं कि झारखंड वापस पटरी पर जल्द लौटेगी आम जनता परेशान ना हो वक्त और हालात के हिसाब से अल्लाह ने चाहा तो जल्द सबको जल्द शिफा मिलेगी

हेमंत सोरेन सरकार की जितनी प्रशंसा की जाए कम है

ओबैदुल्लाह कासमी साहब आवास पर मौजूद रांची के समाजसेवी लाडले खान के द्वारा कहा गया कि झारखण्ड मे मौजूदा हेमंत सोरेन सरकार की जितनी प्रशंसा की जाए कम है क्योंकि सरकार बनते ही 2 सालों से कोरोना को लेकर देश समेत झारखंड के लोग परेशान है लेकिन सरकार झारखंड के मुखिया जनाब हेमंत सोरेन ने तुरंत पहल कर राज्य के अलग-अलग जगह पर ऑक्सीजन सिलेंडर प्लांट और ऑक्सीजन सिलेंडर युक्त अस्पताल बेड की व्यवस्था कराना जिससे कई लोगों की जाने बच रही है बहुत जल्द कोरोना के मरीज झारखंड में कम देखने को मिलेंगे उम्मीद है जो दिशा निर्देश जारी है उसका कड़ाई से पालन करें जिला प्रशासन का सहयोग करें!

शहर के रांची रिम्स एवं डोरंडा स्थित रिसालदार बाबा स्वास्थ्य केंद्र बनाए गए

इसके अलावा सोशल एक्टिविस्ट नवाब चिश्ती ने कहा के शहर के रांची रिम्स एवं डोरंडा स्थित रिसालदार बाबा स्वास्थ्य केंद्र बनाए गए कोविड-19 सेंटर पर गया हूं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और सभी पदाधिकारियों के द्वारा ऑक्सीजन युक्त बेड झारखंड राज्य के काफी लोगों की जान बचाने में सफल प्रयास सरकार के द्वारा किया गया!

इस मौके पर कासमी साहब के आवास पर रांची के अलग-अलग इलाकों के समाजसेवी लाडले खान जाहिद काजल,अरशद,अख्तर भाई के अलावा नवाब चिश्ती सभी ने एक स्वर में कहा मुख्यमंत्री जनाब हेमंत सोरेन सरकार के द्वारा जो कदम उठाए जा रहे हैं वह बेहद प्रशंसनीय है!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button