नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
झारखंडरांचीराजनीति

झारखण्ड में पिछड़ी जातियों का 27 प्रतिशत आरक्षण अविलंब लागू करे सरकार: कांग्रेस ओबीसी मोर्चा

रांची:झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी ओबीसी विभाग के चेयरमैन अभिलाष साहू की अगुवाई में आज प्रदेश व जिला के पदाधिकारियों ने ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, स्वास्थय मंत्री बन्ना गुप्ता, एवम कृषि मंत्री बदल पत्रलेख जी से मिलकर झारखण्ड में पिछड़ी जातियों का 27 प्रतिशत आरक्षण अविलंब लागू कराने की मांग किया है तथा इससे संबंधी मंत्रीगण को ज्ञापन सौंपा गया।झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी ओबीसी विभाग के चेयरमैन अभिलाष साहू ने मंत्री जी को पत्र के माध्यम से बताया कि 1990 में केंद्र की माननीय वी पी सिंह की सरकार ने मंडल कमीशन के सिफारिश को लागू करते हुये पूरे देश में पिछड़ी जातियों के लिये 27 परसेंट आरक्षण लागू किया था । झारखंड और बिहार उस समय एकीकृत बिहार था और केंद्र की तर्ज पर यहां भी पिछड़ी जातियों के लिये 27 प्रतिशत आरक्षण लागू था पर सन् 2000 में झारखंड के अलग राज्य बनने के पश्चात , भाजपा के नेतृत्व में बनी नई आरक्षण विरोधी एवं पिछड़ा विरोधी भाजपा सरकार ने , पिछड़ी जातियों के 27 प्रतिशत आरक्षण को घटाकर 14 प्रतिशत कर , पिछड़ी जातियों की पीठ में खंजर घोंपने का काम किया ।विदित हो कि पिछले विधानसभा चुनाव के घोषणापत्र में कांग्रेस ने पिछड़ी जातियों के साथ हुये, इस अन्याय के सुधारीकरण हेतू घोषणा की थी कि झारखंड में हमारी सरकार बनी तो हम पिछड़ी जातियों के आरक्षण को 14 से बढ़ाकर वापस 27 % आरक्षण कर दिया जाएगा । अब जबकि जेएमएम , कांग्रेस एवं आरजेडी कि गठबंधन की स्थिर एवं मजबूत सरकार पिछले 2 साल से चल रही है तो समय आ गया है कि हम कांग्रेस के घोषणा पत्र के द्वारा तहत किये गये अपने वादे को , पिछड़ी जातियों को 27 % आरक्षण देने का , अविलंब पूरा करें । हम लोग मानते हैं कि विगत 2 वर्ष कोरोना महामारी की रोकथाम और जनता का दुख दर्द के निवारण में चले गये तथा कोरोना महामारी में झारखंड सरकार के द्वारा उठाये गये तमाम कदम सराहनीय है।झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी ओबीसी विभाग के चेयरमैन अभिलाष साहू पदाधिकारियों ने माननीय मंत्री जी से निवेदन हैं कि अब अविलंब घोषणा पत्र में किये गये अपने वादे के तहत द्वारा पिछड़ी जातियों का 27 प्रतिशत आरक्षण विधानसभा से पास करवा कर तत्काल प्रभाव से लागू करने का कृपा करें ताकि समाज – विशेष के साथ भाजपा सरकार द्वारा किये गये अन्याय का प्रतिकार हो ।इस मौके पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के चेयरमैन अभिलाष साहू जी के नेतृत्व में प्रदेश के पदाधिकारी परवेज आलम , धर्मेंद्र सोनकर , राजेश्वर यादव , अजय साहू ,डॉ प्रकाश कुमार, अश्वनी कुमार आनंद , सुधीर चंद्रवंशी,बोकारो के अध्यक्ष उमेश गुप्ता चाईबासा के अध्यक्ष चंद्रशेखर दास, चतरा अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, पाकुड़ अध्यक्ष अमीर हमजा साहबगंज अध्यक्ष अजय कुमार यादव खूंटी जिला अध्यक्ष इमरान सोनू , रामगढ़ जिला अध्यक्ष कामेश्वर महतो, मन्नान अंसारी, गफ्फार अंसारी अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button