नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
झारखंडरांची

हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा का पांच दिवसीय 217 वॉ सालाना उर्स 19 सितम्बर से होगी शुरू,तैयारी पूरी

रांची:डोरंडा हजरत रिसलदार शाह बाबा का 5 दिवसीय 217 वॉ सालाना उर्स 19 सितंबर से शुरू होकर 23 सितंबर तक चलेगा। जिसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। वही बाबा के मजार के सौंदरीयकरण का कार्य अंतिम चरण पर चल रहा है,उर्स मे जायरीनों की सुरक्षा को लेकर दरगाह कमिटी ने प्रशासन से पूरे मेले परिसर मे सीसीटीवी कैमरा और विशेष सुरक्षा बल की मांग किया है। साथ ही कमिटी ने नगर निगम से पूरे मेला परिसर मे डस्ट डलवाने और उर्स के दौरान पूरे मेला परिसर की विशेष सफाई और मेला परिसर मे चारो तरफ लाइट की भी मांग किया है।बच्चो के मनोरंजन के लिए अनेको प्रकार के आकर्षक झूले, खाने पीने का स्टाल सहित हर तरह के जरूरत की दुकान मेला मे लग रहा है।दरगाह कमिटी ने पूरे मेले परिसर मे सुरक्षा की दृष्टिकोण से प्रशासन से सीसीटीवी कैमरा, मेला के दौरान पूरे मेला परिसर मे विशेश सुरक्षा बल की तैनाती, की मांग किया है साथ ही दरगाह कमिटी ने नगर निगम से विशेज मांग किया है की पूरे मेले परिसर मे डस्ट डलवा दें साथ ही उर्स के दौरान साफ सफाई पर ध्यान दे जिससे जायरीनों को उर्स मे आने जाने मे किसी प्रकार की दिक्कत ना हो साथ ही कमिटी के सदस्य वालंटियर के रूप में पूरे मेले परिसर में मौजूद रहेंगे। यह जानकारी प्रेस वार्ता में दरगाह कमिटी के अध्यक्ष अयूब गद्दी, महासचिव जावेद अनवर, उपाध्यक्ष रिजवान हुसैन, बेलाल अहमद,उप सचिव जुल्फेकार अली, मो सादिक और कोषाध्यक्ष जैनुल आबेदीन ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता कर जानकारी दिया।

19 से 23 सितम्बर तक उर्स का शेड्यूल*

 

19 सितम्बर ( जुमेरात)

8 बजे (सुबह) परचम कुशाई
2 बजे स्थानीय कव्वाल कौशर जानी और शहंशाह ब्रदर्स की कवाली।
2 बजे (दोपहर ) लंगर खानी
3:30 (दोपहर) सदर अय्यूब गद्दी के घर से शाही सनदल और चादर निकलेगी।
5 बजे (शाम) झारखंड के गवर्नर की तरफ से पहली चादरपोशी की जाएगी।
6 बजे(शाम) इस्लामिक क्विज।
8 बजे (रात) नात, कीरत, तकरीर का ईनामी मुकाबला होगा।

20 सितम्बर (जुमा)

2 बजे (दोपहर ) लंगरखानी
2:30 (दोपहर) स्थानीय कव्वाल कौसर जानी, कलाम नाज़ा वारसी, बड़े नवाब वारसी, आरिफ नवाज, जबीउल्लाह जानी ,आजाद अली वारसी, एवं शहंशाह ब्रदर्स के कव्वाली का मुकाबला होगा।
9 बजे (रात) जलसा

21सितम्बर (शनिवार)

8:30 (रात) खानकाही कव्वाली होगा जिसमें कौशर जानी, कलाम नाजा वारसी,बड़े नवाब वारसी,आरिफ नवाज ,जबीउल्ला जानी ,आजाद अली वारसी एवं शहंशाह ब्रदर के बीच मुकाबला होगा।

22सितम्बर (रविवार)

2 बजे (दोपहर) महासचिव जावेद अनवर के मकान यूनुस चौक डोरंडा के पास मुंबई से आए हुए मशहूर कव्वाल जुनैद सुलतानी और मुज्तबा अज़ीज़ नाजा के बीच कव्वाली का मुकाबला होगा।
*23 सितंबर (सोमवार)*
5 बजे (सुबह) कुल वा फातिहा खानी और मिलाद शरीफ होगी।
2 बजे (दिन) लंगर खानी
9 बजे (रात) मुंबई से आए हुए मशहूर कव्वाल जुनैद सुलतानी और मुज्तबा अज़ीज़ नाजा के बीच मुख्य स्टेज पर कव्वाली का महामुकाबला होगा।
*रात 9 बजे सीएम हेमंत सोरेन* हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा के मजार पर चादरपोशी और मंच पर कव्वाली के महामुकाबला का विधिवत उद्घाटन करेंगे।
प्रेस वार्ता के दौरान मजार शरीफ कमिटी के अध्यक्ष अयुब गद्दी, महासचिव जावेद अनवर, कोषाध्यक्ष जैनुल आबेदीन (राज),उपाध्यक्ष रिजवान हुसैन ,बेलाल अहमद,उप सचिव जुलफेकार अली ‘भुट्टो’ मोहम्मद सादिक,कार्यकारिणी सदस्य
नसीम गद्दी उर्फ पप्पू गद्दी
सरफराज गद्दी (शंपा)
अनीस गद्दी
अब्दुल खालीक गद्दी
सरफराज (उर्फ बबलू पंडित)
सरफराज कुरैशी
सहीन अहमद
नज्जू अंसारी
ऐजाज गद्दी
मो वसीम
साजिद उमर
आफताब आलम
असीम नईम
सहजाद बबलू
मो ईमामउद्दीन गद्दी, नसीर गद्दी उर्फ पप्पू, मो इकबाल, मुन्ना गद्दी, आशु गद्दी, सैय्यद हेजाज़ी (समीर), शाहिद खान,मुस्ताक गद्दी, बुश गद्दी, मो लड्डन आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button