नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
Headlineझारखंडरांचीसेहत

आयुष्मान भारत पखवाड़ा के तहत अंजुमन इस्लामिया अस्पताल में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया

निशुल्क गोल्डन कार्ड भी बनाया गया

रांची: राजधानी रांची के कोंनका रोड़ पर स्थित अंजुमन इस्लामिया अस्पताल में आज 19 सितंबर 2021 को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के 3 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयुष्मान भारत पखवाड़े के तहत अंजुमन इस्लामिया अस्पताल में निशुल्क स्वास्थ्य कैंप लगाया गया और गोल्डन कार्ड भी बनाया गया। साथ ही आए हुए लोगों को योजना से संबंधित जानकारी दी गई। अंजुमन अस्पताल के प्रमुख स्थानों पर योजना से संबंधित पोस्टर बैनर प्रदर्शित किए गए। लोगों को ज्यादा से ज्यादा फायदा पहुंचे इसके लिए अस्पताल प्रबंधन के द्वारा मस्जिदों से एलान कराया गया। अस्पताल के एडमिन अतीक उर रहमान, और सचिव शहजाद बबलू ने बताया के निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टर नसीम अख्तर जनरल फिजीशियन, डॉ शशांक जनरल फिजीशियन, डॉक्टर मुजम्मिल ऑर्थो, डॉ ए कुमार सर्जन, और डॉक्टर कृष्ण मुरारी जनरल फिजिशियन ने अपनी सेवाएं दी। यह स्वास्थ कैम्प सुबह 11 बजे से शाम के 5 बजे तक चला। जिसमें लगभग 200 मरीजों ने अपना जांच कराया। अस्पताल के ज्वाइंट सेक्रेट्री मोहम्मद नजीब ने बताया कि यह कैम्प 26 सितंबर को भी लगेगा। निशुल्क स्वास्थ्य शिविर कैंप को कामयाब बनाने वालों में एमओडी शहबाज़ आलम, अतीकुर्रहमान, मो मुनासिर, अस्पताल अध्यक्ष इबरार अहमद, महासचिव हाजी मुख्तार, बी कुसुमा, खुशबू, एम बानो, मो जावेद, ज़फ़र जावेद, वसीम अकरम, जफर राजू समेत कई लोग थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button