नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
झारखंडरांचीराजनीति

आरोपियों,पुलिस और सरकार के बीच हुई बातचीत को उजागर करें हेमंत सरकार:रूपा तिर्की न्याय मोर्चा

रांची:रूपा तिर्की न्याय मोर्चा के बैनर तले राजभवन के समक्ष धरना दिया गया l धरना के माध्यम से रूपा तिर्की हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने, रूपा तिर्की के शव का री पोस्टमार्टम कराने, रूपा तिर्की के परिजन एवं आंदोलनकारियों पर दर्ज फर्जी मुकदमा वापस लेने, रूपा तिर्की की हत्या के बाद हत्या के आरोपियों, जांच पदाधिकारी एवं मुख्यमंत्री के निजी सहायक के बीच लगातार हुई बातचीत को सार्वजनिक करने की मांग की गई l राज्य में प्रतिदिन महिलाओं और विशेषकर आदिवासी महिलाओं के साथ हो रहे शोषण, दुष्कर्म,हत्या की निंदा की गई l असल में कार्यक्रम को समर्थन देने पहुंची रांची की मेयर श्रीमती आशा लकड़ा ने कहा कि हेमंत सरकार हर मोर्चे में विफल है चाहे वह रूपा तिर्की हत्याकांड की निष्पक्ष जांच हो, महिलाओं को सुरक्षा देने का सवाल हो, आदिवासी बेटी _बहनों को सुरक्षा देने का सवाल है या छात्रों नौजवानों को रोजगार देने का बात हो हर मोर्चे में हेमंत सरकार फेल है l हेमंत सरकार सिर्फ ट्रांसफर पोस्टिंग के माध्यम से तथा झारखंड के खनिज संपदा को बेचकर अवैध वसूली करने में लगी है l झारखंड की जनता की तकलीफ से उन्हें कोई मतलब नहीं है l कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती आरती कुजूर ने कहां कि हेमंत सरकार रूपा तिर्की हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने के बजाय लीपापोती करने में लगी है l आरोपियों को संरक्षण देने एवं केस के साक्ष्य को खत्म करने में लगी है l हेमंत सरकार का कहना है कि हेमंत है तो हिम्मत है यदि वास्तव में हेमंत सरकार ने हिम्मत है तो रूपा की हत्या के बाद आरोपियों, जांच अधिकारियों और के निजी सहायक के बीच लगातार इतनी क्या बातचीत हुई है उसको सरकार सार्वजनिक करें l धरना स्थल को संबोधित करते हुए कुदेरसी मुंडा ने कहा कि हेमंत सरकार रूपा तिर्की हत्याकांड के आरोपियों को बचाने में लगी हुई है l कोर्ट द्वारा दिए गए समय के बावजूद भी सरकार के द्वारा शपथ पत्र नहीं जमा करना यह सरकार की लापरवाही दर्शाती है l प्रपत्र की हत्याकांड के आरोपियों के साथ व्हाट्सएप पर फेसबुक में मुख्यमंत्री जी बुके लेकर फोटो पोस्ट कर रहे हैं इससे पता चलता है कि वे आरोपियों को संरक्षण देने में लगे हुए हैं l कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुमित उरांव, संगम उरांव, रेणुका मुर्मू , बबीता वर्मा, सोनी हेमरोम,अनीता गाड़ी, अनीता वर्मा, अभिषेक लकड़ा सहित कई लोग उपस्थित थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button