नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
Headlineअपराधझारखंड

नारियल लदे वाहन से भारी मात्रा में विस्फोटकों का जखीरा बरामद

दुमकाः शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के दुमका-रामपुरहाट मुख्य सड़क के मोहलपहाड़ी गांव के पास टाटा मैजिक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. वाहन में नारियल से भरे बोरे लदे थे लेकिन जब लोग नजदीक पहुंचे तो उनके होश उड़ गए. नारियल के बोरे के नीचे विस्फोटकों का जखीरा छुपाकर रखा हुआ था. कई पेटी जिलेटिन की छड़े और डेटोनेटर रखे हुए थे. WB-37E-0612 नंबर की यह वाहन दुमका से रामपुरहाट की ओर जा रहा था.

पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना

हालांकि बाद में यह जानकारी हुई कि शिकारीपाड़ा पुलिस को विस्फोटकों से लदे वाहन के जाने की खबर लगी थी और वह इस वाहन का पीछा कर रही थी. वाहन तेज रफ्तार में भाग रहा था और एक मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए दुमका एसडीपीओ नूर मुस्तफा मौके पर पहुंच गए हैं. इसके साथ ही शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी सुशील कुमार भी अपनी टीम के साथ वाहन की जांच में जुटे हुए हैं

विस्फोटक से लदे इस वाहन को शिकारीपाड़ा थाना ले जाया जा रहा है. पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि यह विस्फोटक कौन ले जा रहा था. इसे कहां से लाया गया और कहां पहुंचाना था. शिकारीपाड़ा का यह एरिया स्टोन क्रशर चिप्स के उत्पादन का है. जहां कई वैध पत्थर खदान तो हैं साथ ही अवैध तौर पर पत्थर खदान संचालित किए जाते हैं और इन अवैध खदान में अवैध तौर पर लाए विस्फोटकों का इस्तेमाल होता है. पिछले 1 वर्ष में कई ऐसे मौके आए जब अवैध रूप से लाए गए जिलेटिन और डेटोनेटर बरामद किए गए.

SDPO फिलहाल विस्फोटक से लदे इस वाहन को शिकारीपाड़ा थाना ले जाया जा रहा है. पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि यह विस्फोटक कौन ले जा रहा था. इसे कहां से लाया गया और कहां पहुंचाना था. शिकारीपाड़ा का यह एरिया स्टोन क्रशर चिप्स के उत्पादन का है. जहां कई वैध पत्थर खदान तो हैं साथ ही अवैध तौर पर पत्थर खदान संचालित किए जाते हैं और इन अवैध खदान में अवैध तौर पर लाए विस्फोटकों का इस्तेमाल होता है. पिछले 1 वर्ष में कई ऐसे मौके आए जब अवैध रूप से लाए गए जिलेटिन और डेटोनेटर बरामद किए गए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button