नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
Headlineअपराधझारखंडरांची

रातु रोड समेत पूरे रांची में ऑटो से हो रही है अवैध वसूली,अविलंब करवाई करे प्रशासन:दिनेश सोनी

रांची:ऑटो चालकों से अवैध वसूली मामले पर झारखंड प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ के संस्थापक दिनेश सोनी ने बयान जारी कर बताया है कि पूरे रांची शहर में अवैध वसूली चल रहा है, रातू रोड किशोरी यादव चौक, हरमू रोड, कांके रोड एवं जाकिर हुसैन पाक पर कांके और बरियातू बूटी मोड़ और ओरमांझी से जो भी ऑटो जाकिर हुसैन पार्क या रातू रोड में आते हैं उन सब ऑटो चालकों से अर्जुन यादव स्वयं रोड में अवैध वसूली कर रहे हैं और वसूली को छुपाने के लिए ठेकेदारो को गलत ठहरा रहे हैं,

जबकि अर्जुन यादव का बयान है कि रातू रोड के ठेकेदार 1 दिन में 25 रुपैया के हिसाब से दो हजार ऑटो चालकों से 50000 रुपैया की प्रतिदिन वसूली कर रहे हैं और अंदाज लगा सकते हैं कि पूरे रातू रोड मैं चलने वाले ऑटो चालकों से कम से कम 4000 ऑटो चालकों से अर्जुन यादव पांच रुपैया की अवैध वसूली कर रहे हैं,

रातू रोड से हरमू , रातू रोड से रातू , रातू रोड से नगरी , रातू रोड से कांके , जाकिर हुसैन पाक से कांके , जाकिर हुसैन पाक से बरियातू ओरमांझी मार्ग से जो भी ऑटो रातू रोड आ रहे हैं उन सभी ऑटो चालकों से अर्जुन यादव के सात आठ आदमी द्वारा कम से कम 4000 ऑटो चालकों से रोड में अवैध वसूली की जा रही है,

थाना कोतवाली थाना में लिखित आवेदन दिया गया था परंतु आज तक कोई कार्रवाई नहीं करने के कारण अर्जुन यादव पूरे रातू रोड चौक से खुलेआम अवैध वसूली कर रहे हैं ,जिसका खंडन महासंघ करता है और जिला प्रशासन से मांग करता है कि फर्जी अध्यक्ष अर्जुन यादव महासचिव सुनील कुमार सिंह एवं कोषाध्यक्ष प्रकाश चंद्र राय उर्फ विजय यादव को गिरफ्तार कर 2007 से 2022 तक की अवैध वसूली पैसे का जांच हो।

उक्त बातें झारखंड प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ रांची के संस्थापक दिनेश सोनी ने कही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button