नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
झारखंडधार्मिकरांचीराजनीति

कोरोना गाइडलाइन को देखते हुए, प्रशासन के सहयोग से रामनवमी की रुपरेखा तैयार की जाएगी:महावीर मंडल

रांची:श्री महावीर मंडल ,केंद्रीय समिति, रांची की बैठक महावीर चौक स्थिति दुर्गा मंदिर समिति के सभागार में अध्यक्ष जय सिंह यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई।
बैठक की शुरुआत श्री राम वंदना से की गई ।
अध्यक्ष जय सिंह यादव ने पदाधिकारियो का ,श्री राम भक्तों का हार्दिक अभिनंदन और स्वागत किया।
श्रीराम के जयकारा से श्री दुर्गा मंदिर गुज उठा ।
यादव ने कहा की राज्य सरकार का दिशा निर्देश आया है। झारखंड सरकार ने जुलुश,शोभायात्रा निकालने पर प्रतिबंध लगा रखा है ।
हम सरकार के गाइड लाइन में प्रशासन के सहयोग से महोसव की रुपरेखा तैयार करेंगे।
अध्यक्ष जय सिंह यादव ने कहां कि माननीय मुख्यमंत्री से मिलकर हम उनसे आग्रह करेंगे कि सांकेतिक तौर पर रामनवमी के महापर्व पर पांच झंडा निकालने का हमें अनुमति दिया जाए|

उन्होंने कहा कि श्री राम भक्त
सभी मंदिरों में पूजा, आरती, भजन पूरे भक्ति भाव से रामनवमी महोत्सव पर कोविड 19 का पालन करते हुए राजधानी के सभी अखाड़ों भाइयों से अपील करते हैं कि अपने-अपने क्षेत्रों के मंदिरों में बजरंग बली का फताका अवश्य लगाये। श्री रामनवमी के महोत्सव को आप धूमधाम से सरकार के गाइड लाइन में अवश्य मनाये
मंत्री पंडित ललित नारायण ओझा जी ने विजुअल के द्वारा बैठक को संबोधित कर कहा कोविड-19 को देखते हुए सरकार जो भी गाइडलाइन तय करेगी हम प्रशासन के साथ बैठकर अखाड़ा धारियों के साथ बैठकर रामनवमी के महापर्व को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाएंगे श्री महावीर मंडल राज्य सरकार को ,प्रशासन को पूर्व की भांति सहयोग देती रही है और देगी।

बहुत जल्द अखाड़ाधारियों की पुनः एक बैठक बुलाकर माननीय मुख्यमंत्री के साथ श्री महावीर मंडल के अध्यक्ष जय सिंह यादव के नेतृत्व में मिलकर हम लोग रामनवमी महोत्सव को मनाने के लिए प्रशासन और प्रशासक का मार्गदर्शन लेंगे।
सभा में उपस्थित कई लोगों ने अपने विचार रखते हुए कहा कोविड-19 को देखते हुए इस बार पुनः जय सिंह यादव की अध्यक्षता में यह कार्यकाल संपन्न हो लोगों ने सर्वसम्मति से इसी टीम पर पूरा विश्वास करते जय सिंह यादव की पूरी टीम को वर्ष 2021 के लिए सर्व समिति से चयन किया।
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष प्रमोद सारस्वत ने आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया जिसे सर्वसम्मति से पास किया गया
जय सिंह यादव ने आग्रह किया कि श्री महावीर मंडल के सदस्य अपने सदस्यता का नवीकरण कराने के लिए कोषाध्यक्ष श्री प्रमोद सारस्वत जी के पास जाकर 15 दिनों के अंदर अपनी सदस्यता का नवीकरण कराकर रसीद अवश्य कटा ले

इस अवसर पर राजकुमार गुप्ता राजू यादव बिंदुल वर्मा चंदेल सिंह उदय रविदास दीपक ओझा ने भी अपने संबोधन में कहा हिंदू धर्म के इस महापर्व को हम सभी राज्य सरकार की गाइड लाइन में प्रशाशन के सहयोग से पूरी सुरक्षा के साथ मनायेबैठक में उपस्थित सभी लोगो ने पुनः जय सिंह यादव को अध्यक्ष सहित पूरी टीम को 2021 के लिए मनोनीत किया। इस अवसर पर अध्यक्ष जय सिंह यादव ,मंकू यादव , प्रमोद सारस्वत, सागर कुमार, प्रेम सिंह ,बिंदुल् वर्मा, राजकुमार गुप्ता, राजू यादव, सुभाष साहू, विनय सिंह, चंदेल सिंह, उपेंद्र सिंह ,अजीत केसरी, दीपक ओझा ,कमलेश यादव ,रवि जयसवाल, अभिषेक यादव ,रोशन यादव, रंजन यादव, सुनील यादव, जगदीश वर्मा, रिंकू वर्मा, निशू सिन्हा ,उदय रविदास, राजीव चौधरी, सहित काफी संख्या में लोग बैठक में उपस्थित थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button