नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
झारखंडधार्मिकरांचीराजनीति

अन्जुमन इस्लामिया रांची के चुनाव के मद्देनजर झारखंड मुस्लिम सेंट्रल कमिटी तेज़ी से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सदस्य बनाएगा

रांची:झारखंड मुस्लिम सेंट्रल कमिटी की कोर कमिटी की महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें अन्जुमन इस्लामिया रांची के चुनाव से संबंधित अहम फैसला लिया गया जो इस प्रकार से है,अन्जुमन इस्लामिया चुनाव के लिए मुंतज्मा के सदस्य बनाने में JMCC तेजी लाएगा,सदस्य बनाने के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न कमिटी पंचायत सोसाइटी, के सक्रिय सदस्य को मिला कर एक टीम गठित की गई है,ज्यादा से ज्यादा मुंतज्मा के सदस्य बने इस पर विशेष जोर देते हुए बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अन्जुमन चुनाव में उम्मीदवार उतारने का फैसला अगली बड़ी बैठक में तय की जाएगी जिसमें रांची शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के सभी पंचायतों, तंजीमो सोसाइटी कमिटी के प्रतिनिधि तथा आलिम ओलमाओ के मशवरे और राय लेकर बैठक में ही तय की जाएगी,पिछले दिनों अखबारों में खबर आई कि JMCC के कार्यकारी अध्यक्ष मो० असलम सदर पद के दावेदार हो गए है पर मो०असलम ने कहा था कि अवाम अगर चाहती है तो मैं खिदमत के लिए अवाम के साथ हूँ, इसका यह मतलब नही है कि मैं स्वघोसित सदर हो गया,फिलहाल JMCC अन्जुमन को मजबूती देने के लिए दूर दराज गाँव देहात के लोगो को अन्जुमन इस्लामिया में प्रतिनिधित्व दिलाने के दिशा में आगे बढ़ रही है और ज्यादा से ज्यादा लोगो को अन्जुमन इस्लामिया रांची से जोड़ने के मुहिम में अग्रसर है,फिलहाल कमिटी अध्यक्ष/सदर के बारे में कोई फैसला लेने के पक्ष में नही है जो भी निर्णय होगा रांची एवं ग्रमीण इलाको के विभिन्न पंचायत कमिटी के प्रतिनिधियो के बीच से ही आम बैठक में तय किया जाएगा जरूरी नही है कि JMCC के सदस्य ही उमीदवार होंगे कमिटी से बाहर के भी योग्य उमीदवार को तरजीह दी जाएगी और उसको JMCC का पूर्ण समर्थन मिलेगा जो कौम के रहबर के रूप में आगे बढ़ कर रहनुमाई करने और कौम की हक हुक़ूक़ का कार्य करेगा, क्योंकि JMCC का इस मुहिम का एक ही मकसद है अन्जुमन चुनाव चुनाव साफ स्वच्छ रूप से हो और अच्छे व्यक्ति को कौम की रहनुमाई का मौका मिले और वो किसी भी पंचायत/सोसाइटी/तंजीम/ बिरादरी से हो सकता है,साथ ही इस समाचार के माध्यम से अन्जुमन चुनाव संयोजक से कमिटी यह आग्रह करता है कि इस बार मतदाता सूची प्रदर्शित करने के साथ ही अयोग्य किये गए सदस्यों की सूची अयोग्य करने के कारण के साथ उसकी भी सूची प्रदर्शित की जानी चाहिए एवं आपत्ति/अनापत्ति के बाद योग्य पाए जाने वाले सदस्यों को फिर से मतदाता सूची में शामिल करने के बाद ही सम्पूर्ण मतदाता सूची प्रदर्शित किए जाने की व्यवस्था करने की प्रक्रिया अपनाए

आज की इस बैठक की अध्यक्षता हाजी नईम अख्तर ने किया एवं संचालन कार्यकारी अध्यक्ष मो ० असलम के द्वारा किया गया इस बैठक में कोर कमिटी के सदस्यों में मुख्य रुप से पूर्व पार्षद मो०सलाउद्दीन, पूर्व पार्षद सरवर रिजवी,मो०फैजी,नदीम इक़बाल,अफरोज आलम,डॉ०तारिक हुसैन,नौशाद खान,लतीफ आलम,अरशद जिया,मो०नकीब,अब्दुल बारीक,अफरोज खान,इरफान आलम, ऐनुल खान,मेराज आलम,जावेद अख्तर, मो०अकबर,हारून रसीद,मो०मुस्लिम,आरजू आलम,मो० जावेद लड्डन आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button