नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
झारखंडरांची

सेकेंड होम प्री स्कूल का हुआ उद्घाटन,बच्चों को मिलेगा घर जैसा माहौल

बच्चों का नींव मजबूत होगा

रांची:राजधानी रांची के मथुरापूरम , नामकुम में SECOND HOME PRE SCHOOL की शुरुवात हुई,स्कूल के उद्घाटन समारोह के शुभ अवसर पर झारखण्ड उच्च न्यायालय के माननीय न्यायाधीश, न्यायमूर्ति राजेश शंकर बतौर मुख्य अतिथि दीप प्रज्वलन एवं फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस मौके पर संजय रंजन सिंह ( पूलिस महानिरीक्षक ), श्रीमती रीतु कुमार , अध्यक्ष, एडवोकेट्स एसोसिएशन , डा0 सुबोध कुमार ( शिशु रोग विशेषज्ञ) , राजकुमार प्रसाद सिंह ( तत्कालिन क्षत्रिय उप शिक्षा निदेशक ), डा0 वन्दना ( प्रो0 रांची विश्वविद्यालय ) बतौर विशिष्ठ अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए आने वाले नव पीढिंयो की आधुनिक तरीके से शिक्षा प्रदान करने की आवश्यकता व शिक्षा के साथ बच्चों के चरित्र निर्माण की आधारशिला मजबूत करने की बात कही। सेकेंड होम प्री स्कूल की निदेशक श्रीमती अलका कुमारी ने शुभारम्भ के अवसर पर आये सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए अपने संबोधन में आश्वश्त किया कि नाम के अनुरूप ही विद्यालय में दाखिला लेने वाले बच्चों का घर के जैसा ही माहौल में शिक्षित और प्रशिक्षित किया जाएगा ताकि उनका नींव मजबूत हो।
इस अवसर पर शहर के गणमान्य व्यक्तियों में प्रमुख रूप से डा0 अंजेश कुमार, अनिल सिंह, आनन्द कुमार, अमिताभ, अजय कुमार , श्रीमती निरूपमा, नवलेश शर्मा, अमरेन्द्र कुमार, संजय शर्मा उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button