नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
झारखंडस्पोर्ट्स

बोकारो में बनेगा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम

झारखंड अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की संख्या कुछ ही दिनों में दो से तीन होने वाली है. नया अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बोकारो में बनेगा. इसके लिए सेल के प्रस्ताव पर मंत्रालय ने अपनी मुहर लगा दी है. केंद्रीय इस्पात मंत्रालय ने बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए, जेएससीए को 20 करोड़ रुपये के आवंटन की मंजूरी दे दी है.

यह स्टेडियम झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) बनवाएगा. स्टेडियम बनकर तैयार होने में करीब 250 करोड़ रुपया बीसीसीआई की तरफ से देने की बात है. क्रिकेट स्टेडियम के लिए प्रस्तावित 20 एकड़ जमीन विस्थापित कॉलेज, बालीडीह के पास चिन्हित की गयी है. केंद्रीय इस्पात मंत्रालय और सेल बोर्ड ने बोकारो में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण के लिए जेएससीए को जमीन के बारे में बता दिया है.

सेल बोर्ड में अभी इसे लेकर कुछ औपचारिकता बाकी है. इसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. बता दें कि 2016 में झारखंड राज्य क्रिकेट संघ की तरफ से विश्वस्तरीय स्टेडियम का निर्माण करने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से जमीन मांगी गयी थी. प्रशासन ने स्टेडियम के निर्माण के लिए सतनपुर में जमीन खोजी था. लेकिन बाद में जांच में पाया गया है कि यह जमीन वनभूमि का हिस्सा है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button