नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
Headlineझारखंडरांचीस्पोर्ट्स

11वीं ओपन नेशनल कराटे चैंपियनशिप में झारखंड को तीसरा स्थान मिला

रांची:भुवनेश्वर में आयोजित ‌ 11वीं ओपन नेशनल कराटे चैंपियनशिप में झारखंड कराटे टीम को तीसरा स्थान मिला पहला स्थान पर उड़ीसा एवं दुसरे स्थान पर आंध्रा प्रदेश रहा इस प्रतियोगिता में झारखंड से 35 सदस्य टीम के खिलाड़ियों ने शिहान बिमल अन्नद नाग तकनीकी निदेशक इस्मा के नेतृत्व में अच्छा प्रदर्शन कर 20 पदक प्राप्त किए 25 से 28 नवम्बर के बीच इस 4 दिवसीय प्रतियोगिता में 16 राज्यों के 500 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। टीम कोच संदीप लाल एवं टीम मैनेजर चंदन कुमार ने टीम को अनुशासन में रखा और बेस्ट अनुशासित टीम बना। पदक प्राप्त खिलाड़ी इस प्रकार रहे। अमित मुंडा 1कांस्य 1रजत, नंदनी कुमारी 1 कांस्य 1 रजत, अनिता कुमारी 1 रजत 1 कांस्य सीनियर में प्रिंस कुमार ठाकुर 1 रजत 1 कांस्य, आकांक्षा तिर्की 1 कांस्य, अंशु तिर्की 1 रजत, आशुतोष कुमार 1कांस्य, काजोल कुमारी 1 कांस्य, कृष्णा भगत 1कांस्य, परमेश्वर लाकड़ा 1कांस्य, प्रिंस गुप्ता 1 रजत, रत्ना तिर्की 1 रजत, अनुभा कुमारी 1 रजत, मीहिर कुमार पासवान 1 कांस्य, डोली कुमारी 1 रजत, अरनव सिन्हा 1 कांस्य, टीम के पदक प्राप्त खिलाड़ियों को इस्मा के सीनियर प्रशिक्षकों गुलाम जावेद नौशाद खान गुलाम गौस कुरैशी कमल किशोर कच्छप विमल दीप लाल अनिल शर्मा ब्रेनेट मलिंगस सुरजीत सिंह जाकिर हुसैन प्रीतम कर्मकार इबरार अंसारी पिंटू कुमार गुमान गाड़ी लाल चंद लोहरा सहित अन्य प्रशिक्षकों ने बधाई दिया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button