नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
झारखंडरांची

रांची DC पुलिस के जवानों से सगे संबंधियों और बच्चों के काम करवाते हैं:झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन

रांची:झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश पांडेय ने रांची डीसी के ऊपर आरोप लगाया है कि डीसी के द्वारा पुलिस के जवानों से घरेलू कार्य कराये जाते हैं. राकेश पांडेय ने एक पत्र में कहा है कि इससे विधि व्यवस्था की ड्यूटी संभाल रहे जवानों पर कामों का अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है. उन्होंने कहा है कि पदाधिकारियों के यहां आवश्यकता से अधिक जवानों की प्रतिनियुक्ति है. राकेश पांडेय के अनुसार रांची डीसी के यहां आठ बॉडीगार्ड और 10 जवानों की क्यूआरटी टीम प्रतिनियुक्त है. डीसी के बॉडीगार्ड के रूप में प्रतिनियुक्त जवानो से सगे- संबंधियों सहित बच्चों के कार्य निष्पादित कराये जाने की सूचना हैं. इसी प्रकार की कई प्रतिनियुक्तोयं से पुलिस केंद्र रांची में जवानों की कमी बनी रहती है. इस कारण उपलब्ध जवानों को लगातार ड्यूटी करनी पड़ती है.अपराधियों एवं उपद्रवियों को को भी अंगरक्षक उपलब्ध कराया गया राज्य में अपराधी छवि के व्यक्ति/ अपराधियों एवं उपद्रवियों को को भी अंगरक्षक उपलब्ध कराकर हमारे जवानों का जीवन एवं उनके हथियार को खतरे में डाला गया है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button