नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
झारखंडधार्मिकरांची

पारंपरिक रीति रिवाज से 17 सितंबर को होगी करम पूजा

रांची: बिरसा विकास जन कल्याण समिति मिसिर गोंदा के तत्वाधान में की एक अतिआवश्यक बैठक करम महापर्व के उपलक्ष्य में धुमकुड़िया घर मे संम्पन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता मौजा के पहान राजा श्री बिरसा मुंडा ने किया एवं संचालन समिति के महासचिव श्री कृष्णा उराँव ने किया । मौजा के पहान राजा श्री बिरसा मुंडा ने कहा कि दिनांक 17.09.2021 भादो एकादशी शुक्ल पक्ष के शुक्रवार के दिन उपवास एवं पारंपरिक रीति रिवाज के साथ शाम में 7 बजे से पूजा आरंभ दिनांक 18/09/2021 को परणा दिनांक 19/09/2021 को परंम्पारागत तरीके से करम राजा को गांव में भ्रमण कर विसर्जन किया जाएगा । समिति के अध्यक्ष श्री अनिल उराँव ने कहा इस वर्ष भी करम पूजा परंम्पारागत रीति रिवाज,विधि विधान एंव धार्मिक कर्मकाण्ड , मुर्गो की बलि प्रथा के साथ पुजा अर्चना सुनिश्चित किया जाएगा । इस वर्ष भी कोविड 19 का दिशानिर्देश का पालन करते हुए करम महापर्व मनाया जाएगा । और राज्य सरकार से मांग करते है कि करम पर्व पर तीन दिवसीय राजकीय अवकाश देना चाहिए। ताकि आदिवासी समाज का जो रूढ़िवादी परंपरा और भी बरकरार रहे ।

बैठक में मुख्य रूप से समिति के मुख्य संरक्षक श्री एतवा मुंडा , संरक्षक नकुल तिर्की , मंगा उराँव , जग्गनाथ उराँव , सोहराई उराँव , अजय उराँव , राजवीर सिंह , मोनू सिंह , विवेक खलखो , सम्मी गाड़ी , आकाश उराँव , सन्नी उराँव संजय लकड़ा , बबला राम , रोशन कंडुलना , सूरज पहान , आशीष लकड़ा ,लक्षमण नायक ,मनोज उराँव , आशीष हेमरोम , भानु उराँव , प्रकाश उराँव , रमेश बाण्डो , राकेश लकड़ा , महावीर नायक , प्रदीप लकड़ा , राजा नायक , आकाश तिर्की , नितिन लिंडा , आलोक बाण्डो सीमा बाण्डो , पुतुल उराँव , शांति उराँव , सोनिया बाण्डो , मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button