नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
झारखंडरांची

मरहूम ख़लील अहमद शिक्षा के सच्चे सिपाही थें : इबरार अहमद

सात दिवसीय निःशुल्क गेस पेपर वितरण सह टेस्ट श्रृंखला पर पुरस्कार वितरण का हुआ आयोजन

राँची : मरहूम (दिवंगत) शिक्षाविद् व सामाजिक योद्धा मोहम्मद खलील अहमद की याद में मौलाना आजाद ह्यूमेन इनिशिएटिव (माही) के अंतर्गत बहु बाजार स्थित माही कार्यालय में परीक्षा की तैयारी और बेहतर परिणाम हेतु सात दिवसीय निःशुल्क गेस पेपर वितरण सह टेस्ट श्रृंखला पर एक पुरस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता माही के संयोजक इबरार अहमद और संचालन मुस्तकीम आलम ने किया। इस अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि समाजसेवी अनवर अली, जमीयतुल एराकीन के सदर व पूर्व डीडीसी हसीब अख्तर जावेद, शिक्षाविद् नाजिया तबस्सुम, सरवर ईमाम खान,शकील अख़्तर, सैय्यद इबरार हसन व मोहम्मद सलाहुद्दीन ने शिरकत की। कार्यक्रम का आरंभ सैय्यद मेराज हसन की तिलावते कुरआन पाक से हुई। स्वागत भाषण सरवर इमाम खान ने दिया, जबकि माही के कोषाध्यक्ष ग्यासुद्दीन भाई मुन्ना ने मरहूम मोहम्मद खलील का समाजिक और शिक्षा के क्षेत्र में योगदान को बताया। सैय्यद इबरार हसन ने समाजिक संगठन माही की स्थापना के लक्ष्यों को परिभाषित किया। मोहम्मद इकबाल ने इबरार अहमद द्वारा लिखित दुआ को पढ़ा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button