नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
Headlineअपराधझारखंड

प्यार में पागल मामी-भांजा ने जहर खाकर किया आत्महत्या

कोडरमा:प्यार अंधा होता है ये आपने सुना होगा,मगर ये सच साबित हो गया,मामला मरकच्चो प्रखंड के नवलशाही थाना क्षेत्र में मामी व भांजे ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मिली जानकारी के अनुसार भांजा 18 वर्षीय सोनू साव धरगांव पंचायत के वनपोक गांव का है, जबकि मामी 21 वर्षीय बबीता देवी नवलशाही की रहने वाली थी। मामी बबीता उससे तीन साल बड़ी है। बबीता के दो छोटे बच्चे भी हैं। दोनों के बीच अवैध संबंध को लेकर पहले पंचायत भी हुई थी। लेकिन प्रेमी युगल चार दिन पूर्व सामाजिक बंधनों को तिलांजलि देकर घर से फरार हो गए थे। मामले को लेकर महिला के पति रमेश साव ने 5 सितंबर को महिला कि गुमशुदगी को लेकर नवलशाही थाना मे मामला भी दर्ज कराया था, जिसमें उसने अपने भांजे पर ही पत्नी को भगा ले जाने का आरोप लगाया था। 5 सितंबर के ही शाम को धनबाद में दोनों के जहर खा लेने कि सूचना महिला के घर वालों को मिली। इसके बाद महिला का पति धनबाद पहुंचा तब तक दोनों कि मौत हो चुकी थी। पोस्टमार्टम के बाद छह सितंबर की रात दोनों का शव उनके घर पहुंचा। महिला के शव का स्वजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया। युवक का शव जब उसके घर पहुंचा तो युवक के परिजन आक्रोशित हो गए और युवक की हत्या का संदेह जताते हुए सात सितंबर की सुबह कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग को पहाड़पुर के समीप जाम कर दिया। जाम कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाम कर रहे लोगों को जामस्थल से खदेड़ दिया, लेकिन कुछ देर बाद ही भाकपा माले कार्यकर्ताओं के समर्थन से पुनरू सड़क जाम कर दिया गया। लोगों का कहना था कि सोनू साव की हत्या हुई है, इसलिए दोषियों पर कार्रवाई की जाए। जाम की सूचना पाकर नवलशाही थाना प्रभारी इकबाल हुसैन, मरकच्चो थाना प्रभारी संजय शर्मा, डोमचांच थाना के विकास पासवान घटनास्थल पर पहुंचे तथा ग्रामीणों को समझा बुझाकर डेढ़ घंटे के बाद सड़क जाम को हटवाया। उक्त मामले को लेकर मृतक के पिता रामचन्द्र साव ने एसपी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। दिए आवेदन मे बताया है कि 4 सितंबर को उनका पुत्र नवलशाही स्थित अपने मामा के यहां गया था। 5 सितंबर को उसके मोबाइल पर फोन आया कि उसका पुत्र अपनी मामी को लेकर भाग गया है और वे लोग तिलैया में है। जब वो तिलैया पहुंचे तो उन्हें फोन आया कि उनका पुत्र गोमो में है। जब वे गोमो पहुंचे तो उन्हें फोन आया कि उनका बेटा धनबाद में भर्ती है। बाद में उनके बेटे के शव का फोटो उनके मोबाइल पर भेज दिया गया। युवक के पिता ने आरोप लगाया है कि महिला के पति रमेश साव, उसका भाई पंकज साव, दिनेश साव तथा महिला के मामा मरकच्चो थाना के सिमरिया निवासी दीपक साव, पंकज साव व मनोज साव ने उनके पुत्र की पीट-पीट कर व जहर देकर हत्या कर दी है। उन्होंने उक्त लोगों पर कार्रवाई की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button