नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
Headlineझारखंडधार्मिकरांची

माँ काली सेना ने एसएसपी से की मुलाकात,पूजा में सीसीटीवी से निगरानी करने की मांग

रांची: माँ काली सेना का एक प्रतिनिधि मंडल ने राजधानी राँची के सीनियर एस एस पी श्री सुरेंद्र कुमार झा,ग्रामीण एस पी नोशाद आलम एवं विनीत कुमार से पूजा के सफलता पूर्वक आयोजन को लेकर मुलाकात की।इस अवसर पर माँ काली सेना के सदस्यों ने वरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर पूजा को शान्तिपूर्ण ढंग से आयोजित करने का संकल्प भी लिया।इस अवसर पर भक्तों को कोरोना गाइडलाइंस का पूर्णतः पालन करने, भीड़ भाड़ जगहों पर मास्क पहहने, भीड़ भाड़ वाले इलाकों में माँ काली सेना के सदस्यों द्वारा प्रसाशन के साथ मिलकर भीड़ को नियंत्रित कराना,असमाजिक तत्वों को सावधानी बरतना,पूरे शहर को cctv से निगरानी रखने, जिला प्रशासन के द्वारा भक्तों कि सेवा के लिये हेल्पलाइन नम्बर जारी करने के लिए आदि कई विषयों पर ध्यान देने का भी आग्रह किया गया।इस अवसर पर सीनियर एस पी सुरेंद्र कुमार झा,ग्रामीण एस पी नोशाद आलम ने कहा कि भक्तों की सेवा ही हमारी पहली प्राथमिकता है।हम सभी को इस त्योहार में कोरोना गाइडलाइंस का पूर्णतः पालन करने का संकल्प लेना है तभी हम कोरोना वैश्विक महामारी के तीसरी लहर को रोक सकते है।हमें पूर्णतः सावधानी बरतने की जरूरत है।इस अवसर पर सेना प्रमुख भोलू सिंह,संगरक्षक आशुतोष द्विवेदी, अवदेश ठाकुर ,अध्यक्ष अमित सोनी, विकास कुमार,आशीष सोनी ,अक्षय कुमार साव,अलंकार निराला,विवेक सोनी,विक्की वर्मा,ऋषभ कुमार आदि लोग मौजूद थे।यह जानकारी सेना प्रमुख भोलू सिंह ने की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button