नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
झारखंडधार्मिकरांची

कांके में नहीं निकलेगा मोहर्रम का जुलूस

रांची:सेंट्रल मोहर्रम कमेटी कांके के द्वारा मोहर्रम मैदान कांके में मोहर्रम के सातवीं तारीख को इमामबाड़ा में निशान पोसी और रस्मे पगड़ी का रस्म अदा किया गया। जिसमें कांके क्षेत्र के विभिन्न गांव के खलीफा, सदर, सेक्रेटरी व बुद्धिजीवी लोग शामिल हुए। सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के पदाधिकारियों ने सभी खलीफा और गणमान्य लोगों को पगड़ी और माला पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष समनूर मंसूरी ने किया व संचालन कमेटी के सचिव मो. फुरकान ने किया। सेंट्रल मोहर्रम कमेटी ने लोगों से अपील किया है कि कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार द्वारा बनाए गए गाइडलाइन के अनुसार क्षेत्र में मोहर्रम का जुलूस इस वर्ष नहीं निकाला जाएगा। वहीं दूसरी ओर इमाम बख्श अखाड़ा गागी खटंगा के कर्बला में अध्यक्ष जेयारत अन्सारी, तौहीद खलीफा, खलीफा सैउद्दीन अन्सारी, आजम अहमद, अकिलुर्रहमान के द्वारा किया गया। साथ ही नवनिर्मित इमामबाड़ा में अतिथियों द्वारा चादरपोषी की गई। इस मौके पर थाना प्रभारी नीरज कुमार, जिप सदस्य मोजिबुल अन्सारी, मुष्ताक आलम, मदन महतो, लाल मोहम्मद, हाजी हैदर, सेक्रेटरी सउद अन्सारी, तबरेज सहेली, आलोक बैठा,सरपंच सबीबुल रहमान, कार्यकारी अध्यक्ष माहिर खान, अब्दुल इमरान,सलमान अली खान सहित गणमान्य लोग मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button