नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
झारखंडराजनीति

हेमन्त सरकार डॉ इरफान को मंत्री बनाये: मुजीब कुरैशी

कांटा टोली मुजीब मंज़िल में आयोजित स्वागत समारोह में डॉ इरफ़ान अंसारी को हज कमिटी के चेयरमैन बनने पर भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जमीयतुल कुरैश के अध्यक्ष मुजीब कुरैशी ने किया और संचालन कमिटी के मीडिया प्रभारी गुलाम जावेद ने किया। डॉ इरफान अंसारी को फूल, गुलदस्ता और शॉल ओढ़ाकर मुजीब कुरैशी ने स्वागत किया। इसके साथ ही अंसारी महा पंचायत के प्रोफेसर रिज़वान अंसारी, आयशा पंचायत के सुहैल अख्तर, जमीयतुल सिद्दीकीन के अब्दुल ख़ालिक़, झारखंड मुस्लिम युवा मंच के अध्यक्ष शाहिद अय्यूबी, चिश्तिया पंचायत के मो साबिर, अंजुमन अस्पताल संस्थापक हाजी हलीम, जन साधारण पार्टी के अध्यक्ष मक़सूद आलम, राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के प्रदेश महासचिव मो अल्तमस, समेत दर्जनों पंचायत के प्रतिनिधि ने गुलदस्ता और शॉल देकर स्वागत किया। स्वागत समारोह कार्यक्रम में मुजीब कुरैशी ने कहा कि सबसे पहले हज कमिटी के स्टेटस बहाल किया जाये। हम झारखंड सरकार यह मांग करते है कि डॉ इरफान अंसारी को मंत्री बनाया जाये। कियूंकि डॉ साहब अल्पसंख्यक बेक्वेट से आते है और एक बड़ी आबादी का नेतृत्व करते है। हाजी हुसैन अंसारी के बाद से बेक्वेट मुस्लिम से कोई मंत्री नही है। स्वर्गीय हाजी हुसैन अंसारी हज कमिटी के चेयरमैन भी थे और मंत्री भी थे। वहीं चेयरमैन डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि यह घर मुजीब मंजिल मेरे लिए भाग्यशाली हैं। आप सब दुआ कर रहे हैं मंत्री का तो दुआ काम आएगी। हमारी आबादी 18% है यह सरकार को पहले ही सोचना चाहिए। हज कमेटी के सदस्यों ने चेयरमैन बनाया है तो ईमानदारी से काम करने दीजिए। विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि अल्पसंख्यकों के साथ सौतेला व्यवहार नहीं होने देंगे, मैं बेबाक बोलता हूं मेरे पिता फुरकान अंसारी सच बोलते हैं हम कभी गिरकर राजनीति नहीं करते सम्मान से राजनीति करते हैं। आप सब इरफान अंसारी पर भरोसा रखें मैं काम करूंगा मेरी मां बोलती है जब से यह विधायक बना है कुछ तो लाया नहीं बस बांटता ही जा रहा है। दर्जनों पंचायत के प्रतिनिधियों ने एक स्वर में कहा कि डॉक्टर इरफान अंसारी को झारखंड सरकार मंत्री बनाएं, हमें मंत्रालय चाहिए। मौके पर एसएम मोइन, बेलाल खान, हाजी मोहम्मद मिनहाज, हाफिज मोहम्मद जाकिर हुसैन, मुख्तार अंसारी, मो फारूक, गुलाम मुस्तफा, एनुल खान, बबलू कुरैशी, मोहम्मद अलीम, अल्तमस, शहज़ाद कुरैशी, शकील अंसारी, मो जबीउल्लाह, जावेद अख्तर, गुलाम गौस कुरैशी, फिरोज कुरैशी, आफताब कुरेशी, हाजी बिलाल, सद्दाम कुरेशी, राजू खान, हाजी अलीम, फरहाद कुरेशी, उपस्थित थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button