नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
झारखंडराजनीति

अपने अधिकार के लिए संगठित हो कर आगे आएं मुसलामन

राँची: राँची जिला मोमिन कॉन्फ्रेंस की बैठक सह स्वागत समारोह का आयोजन सोमवार को अंजुमन प्लाजा स्थित रहमानिया मुसाफ़िर खाना में राँची ज़िला अध्यक्ष शमीम अख्तर आज़ाद की अध्यक्षता में हुई। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ऑल इण्डिया मोमिन कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता फ़िरोज़ अहमद अंसारी उपस्थित थे। जबकि विशिष्ट अतिथी के रूप में मंजूर अहमद अंसारी, कार्यकारी अध्यक्ष ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस,आबिद अली अंसारी, अध्यक्ष झारखंड प्रदेश मोमिन कॉन्फ्रेंस, प्रदेश मोमिन कॉन्फ्रेस,श्री एहसान अंसारी, कार्यकारी अध्यक्ष झारखंड प्रदेश मोमिन कॉन्फ्रेंस, सगीर अंसारी राष्ट्रीय सचिव ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस, शहादत अंसारी राष्ट्रीय महासचिव ,इदरीस अंसारी राष्ट्रीय महासचिव, मुफ्ती अब्दुल्लाह अज़हर कासमी प्रदेश महासचिव झारखण्ड प्रदेश मोमिन कॉन्फ्रेंस, उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत कुरान पाक के तिलावत और अतिथियों का स्वागत गुलदस्ता एवं शाल दे कर किया गया । बैठक में संगठन को मजबूत करने ,नवगठित कार्यकारणी समिती का अनुमोदन, व मोमिनों के सामाजिक आर्थिक तथा शेक्षणिक स्थिति में उत्थान करने और मोमिन कांफेंस के राजनीतिक सफर को बेहतर बनाने पर विचार विमर्श किया गया ।
बैठक में मुख्य अतिथि फिरोज अहमद अंसारी ने कहा की पूरे मुल्क में मोमिन कान्फ्रेंस पूरी मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है।आपलोगों के संगठन में आने से संगठन अब और मजबूत होगा। मुल्क में मुसलमानों की स्थिति की बेहतर बनाना है। हमें मुल्क की राजनीतिक में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना है।जब तक हम राजनीतिक में आगे नही आएंगे हमारी स्थिति बेहतर नही होगी । हमें झारखंड में संगठन को मजबूत बनाना । उन्होंने ने एकता पर बल देते हुए कहा कि झारखंड में आदिवासियों के बाद सबसे बड़ी आबादी अंसारी बारादरी की है । सरकार आदिवासियों के लिए तरह तरह की योजनाएं चला रही है लेकिन अंसारी बारादरी के विकास और उथान हेतु किसी भी तरह की योजनाएं नही चलाई जा रही है। झारखण्ड सरकार एक साल तो कोरोना की बात की लेकिन अब मोमिन अंसारी बरदारी को उन्हें अपनी आबादी के हिसाब से हिस्सेदारी दे। उन्होंने एकता पर ज़ोर देते हुए कहा कि एकजुट होकर अपने हक़ के लिए आगे आएं।केन्द्र व राज्य के सरकार से मुसलमानों को हक व अधिकार दिलाना है। उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई में सबसे ज़्यादा क़ुरबानी मुसलमानों ने दी है और इसे कभी भुलाया नही जा सकता है। मोमिन कॉन्फ्रेंस ने जिन्नाह के टू नेशन थिवरी की मुखालफत की।
बैठक का संचाल प्रधान महासचिव मोख्तार अहमद ने किया।महासचिव सह प्रवक्ता ज़फर इमाम अंसारी ने पेश किया।
बैठक में जिला के पदाधिकारियों और प्रखंड अध्यक्षों का मनोनयन पत्र राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब फिरोज अहमद अंसारी के हाथों से दिया गया। इस बैठक में महिला जिला अध्यक्ष तरन्नुम नाज मिस साहिबा तलत परवीन तमन्ना महासचिव सह प्रवक्ता जफर इमाम प्रधान महासचिव सारस्वत उपाध्यक्ष गफ्फार अब्दुल गफ्फार अंसारी तौहीद अंसारी सलीम अंसारी अब्दुल्ला हबीब इस्माइल अंसारी महबूब दार इनाम अंसारी अशफाक अंसारी अंसारी मोहिबुल्लाह नदी अब्दुल वकील अंसारी रब्बानी राज मुबारक अंसारी आजाद अंसारी डील करने में तो बाल हसन आजाद सलामत अंसारी मतिउर रहमान हैदर अंसारी मोहम्मद फिरोज आलम अमीर उद्दीन अंसारी अनवर अंसारी अली हसन अंसारी मोहम्मद राशिद इकबाल हुसैन मोहम्मद खुर्शीद आलम, अंदुल्लाह हबीब आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button