नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
झारखंडराजनीति

नगर निगम के नए भवन में नए तरीक़े से नई बैठक हुई,नए सिरे से विकास की योजनाएँ बनी-आशा लकड़ा,मेयर

राँची शहर के विकास को लेकर गुरुवार को नगर निगम की बैठक हुई,
नए भवन में शुरू हुई इस बैठक में जहां शहर के विकास के नए आयाम गढ़े गए वही बैठक की शुरुआत में ही खटास देखने को मिली जमकर हंगामा हुआ और हंगामे की वजह से राँची मेयर ने बैठक आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी,

हंगामे के बाद बैठक एक बार फिर शुरू हुई जो शांतिपूर्ण तरीक़े से चली और शहर के विकास को लेकर मुद्दों पर चर्चा हुई और शहर के विकास को लेकर सभी एक साथ नज़र आए,

मधुकम खादगढ़ा में बन रहे सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेताओ को देने का प्रस्ताव पारित।

हरमू हाउसिंग कॉलोनी में बने पार्क को वहां के लोगो के ही सुपुर्द करने का प्रस्ताव।

बड़े तालाब की सीढ़ियों को दुरुस्त करने का प्रस्ताव।

पिछले दिनों प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे वैसे आवास मालिक जिन्होंने इसकी प्रक्रियाओ को पूरा नही कर पाया उसे निरस्त करने का फैसला लिया गया और नए लाभुकों को इसका लाभ देने पर परिषद में सहमति बनी।

गर्मी के मद्देनजर जनवरी से ही निगम ने तेज़ की कवायद।

पार्कों में शहीदों की प्रतिमा लगाई जाएगी।

वही वैसी सड़के जो बनने के साथ ही बनती महज 2 वर्ष भी ठीक से नही चल पाती उन्हें बनाने वाले ठेकेदारों पर कार्रवाई।

14 वे वित्त आयोग के पैसे को सरकार दे ताकी शहर का विकास हो सके।

वही कोरोना और पार्षदों के असहमति के कारण सिटी बसों के किराए और पार्किंग के इजाफे का प्लान निगम ने फिलहाल टाल दिया है।

खतरनाक नाले को लेकर बनी सहमति।

तालाबो के सौंदर्यीकरण पर सहमती। 14 वे वित्त आयोग के बचे हुए पैसे के किस तरह से इस्तेमाल हो इसपर सहमति.

वही 15 वे वित्त आयोग की राशि को केंद्र से मिले निर्देश के अनुसार प्रपोजल तैयार करने पर सहमति.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button