नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
Headlineझारखंडरांचीराजनीति

AMIM के नवनिर्वाचित सदस्यों का रांची एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत

आने वाले विधानसभा चुनाव में परचम लहराएंगे :एजाज खान

रांची: रांची के बिरसा मुंडा हवाई अड्डा पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन झारखण्ड के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष मो शाकिर , प्रदेश महासचिव शिशिर लकड़ा , प्रदेश युथ अध्यक्ष कामरान खान , कोषाध्यक्ष कैसर इमाम अन्य सभी नवनिर्वाचित प्रदेश कमेटी के सदस्यों का AIMIM के कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर जोरदार इस्तकबाल किया l मौके पर प्रदेश अध्यक्ष मो शाकिर ने कहा की बहुत जल्द रांची में एक कार्यकर्ता सम्मेलन (जलसे) का आयोजन किया जाएगा l
प्रदेश युथ अध्यक्ष कामरान खान ने कहा संगठन उसी जोश और जज्बे के साथ पुरे झारखण्ड में मजबूत करेंगे l मांडर विधानसभा प्रभारी एजाज खान ने कहा कि

झारखण्ड में बहुत जल्द मॉब लिचिंग, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, सरना कोड को लेकर मजलिस रोड पर उतरेगी और एक उग्र आंदोलन किया जाएगा l हर समाज के लोगों को संगठन से जोड़ने का काम किया जाएगा l उन्होंने कहा कि गरीब,मजलूम
,दबी कुचली दलित मुस्लिम आदिवासी के हक के लिए आवाज़ उठाई जाएगी lमांडर विधानसभा प्रभारी एजाज़ खान ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में एम आई एम पूरे दम पर झारखंड में चुनाव लड़ेगी l लोग संगठन में जुड़ रहे हैं l इसकी जानकारी मांडर विधानसभा प्रभारी एजाज खान ने दी lइस मौके पर महासचिव मोबिन रिजवी, रांची महानगर अध्यक्ष शाहिद अयूबी, रांची विधानसभा अध्यक्ष जावेद अख्तर, मांडर विधानसभा प्रभारी एजाज़ खान , अब्दुल मतीन, जुलकरनैन , सुनिल टोपनो, अख्तर रज़ा, हाजी शमशाद,हाजी रियासत, दानिश अली, बब्बन साहब,हसिबुल अंसारी, दानिश अंसारी अन्य सैकड़ों कार्यकर्ताओं उपस्थित थे l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button