नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
झारखंडरांचीराजनीति

जलसमस्या के समाधान के लिए हिंदपीड़ी में निरक्षण किया गया

रांची: रांची नगर निगम के अपर नगर आयुक्त के साथ जल बोर्ड के पदाधिकारियों एवं पूर्व वार्ड पार्षद सह वार्ड 22 के पार्षद प्रतिनिधि मो०असलम तथा वार्ड 27 एवं 26 के पार्षद ओमप्रकाश,अरुण कुमार झा तथा वार्ड 23 की पार्षद साजदा खातून,अमन यूथ सोसाइटी के नदीम इक़बाल, अफ़रोज़ खान,मो०अकबर के साथ पूरे हिन्दपीढ़ी क्षेत्र का दौरा कर जलसमस्या के समाधान के लिए भौतिकी निरक्षण किया गया,

जल संकट समस्या से जूझ रहे रांची नगर निगम क्षेत्र के हिन्दपीढ़ी वार्ड संख्या 22 एवं 23 का भ्रमण करते हुए जनता से सीधा जनसंवाद करते हुए समस्या से अवगत हुए तथा वैकल्पिक व्यवस्था कर टैंकर से पेयजल उपलब्ध कराने एवं मिसिंग पाइप लाइन सहित जलमीनार का कार्य युद्धस्तर पर करवाने का एवं जलसमस्या दूर करने का आश्वासन दिया,ज्ञात हो कि पिछले दिनों जल एवं अन्य समस्याओं सहित रांची शहर को कोरोना से बचाने जैसे कई बिन्दु पर बात नगर निगम के बोर्ड के बैठक में किया जाना था, किंतु मेयर आशा लकड़ा के हठधर्मिता के कारण बोर्ड की बैठक एक हंगामा बनकर स्थगित हो गई,

जिससे जनहित के मुद्दे इस हंगामे के बलि चढ़ गए, मेयर आशा जी का अनर्गल बयान में यह कहना कि तथाकथित पार्षदों के द्वारा बैठक सुचारू रूप से नही हो पाती तो वो बिल्कुल गलत कहती है संवैधानिक पद पर बैठ कर जनता के द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधियों को ऐसे शब्द से सुशोभित करना उनके मानसिकता को दर्षाता है,अखबारों में उनका यह बयान प्रकाशित हुआ जो निंदनीय है, पूर्व वार्ड पार्षद मो०असलम ने यह भी कहा कि मेयर और वर्तमान के नगर आयुक्त तथा तत्कालीन के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारियो की अनबन की खबर जगजाहिर है,जो मेयर की हठधर्मिता के लिए उदहारण है,वार्ड 27 के पार्षद ओमप्रकाश ने कहा कि जनता ने जनप्रतिनिधि बना कर भेजा है धरातल पर कार्य करने के लिए AC Room में बैठ कर रहने के लिए नही जनता की समस्याओं का समाधान करने के लिए उनके बीच जाकर ही जनहित के कार्य किये जा सकते है,

उन्होंने कहा कि बोर्ड की बैठक स्थगित होने के बाद कुछ पार्षदों ने यह निर्णय लिया था कि मेयर की गलती की सजा जनता को भुगतने नही दिया जाएगा हम सब निगम के पदाधिकारियों के सहयोग लेकर कम से कम जल संकट को दूर करने का प्रयास करेंगे इसी कड़ी में आज वार्ड संख्या 22/23 15/ 16 सहित अन्य वार्डो का दौरा किया गया,एवं जल समस्या कैसे दूर हो उसके लिए मंथन कर समस्या का समाधान करने का प्रयास करेंगे अपर नगर आयुक्त के टीम मुहल्ले के भर्मण में मुख्य रूप से जावेद अख्तर, अनवर हुसैन अब्दुल बारीक, अल्तमश मुन्ना,तारिक खान,हारून रसीद,आरजू आलम,आफताब जमील,दिलावर हुसैन,तारिक खान,आदि लोग मौजूद थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button