नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
झारखंडराजनीति

झारखंड सरकार के द्वारा राज्य के कुरमी/कुड़मी (महतो) जाति को अनुसूचित जनजाति सूची में शामिल कराने की अनुशंसा का विरोध

उपरोक्त विषय पर कल दिनांक 27-01- 2021 को आदिवासी सामाजिक संगठनों की सामूहिक बैठक की गई, जिसमें यह फैसला लिया गया कि अगर राज्य सरकार यह अनुशंसा केंद्र सरकार को भेजती है तो आदिवासी समाज की भावनाओं को आहत करने वाली बात होगी, जिसका आदिवासी समाज पूरे राज्य भर में विरोध करेगा।

ज्ञात हो कि आजादी के बाद पहली बार 2004 में राज्य सरकार द्वारा कुरमी/कुड़मी (महतो) जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की अनुशंसा की गई थी जिस पर केंद्र सरकार ने ‘झारखंड जनजाति कल्याण शोध संस्थान, रांची’ से जाँच कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया था। ‘झारखंड जनजाति कल्याण शोध संस्थान, रांची’ के द्वारा 2008 में केंद्र सरकार को रिपोर्ट सौंपी गई जिसमें स्पष्ट तौर पर यह कहा गया कि – ” झारखंड की कुरमी/कुड़मी (महतो) जाति में आदि (आदिम जनजातीय) विशेषताओं का अभाव है। वर्तमान समय में सामाजिक आर्थिक एवं शैक्षणिक दृष्टिकोण से अपेक्षाकृत समग्र और मजबूत है, उसमें अन्य समुदाय के लोगों के साथ संपर्क करने में संकोचन बिल्कुल नहीं है। अतः झारखंड राज्य के कुरमी/कुड़मी (महतो) जाति को ना तो अनुसूचित जनजाति की श्रेणी में और ना अनुसूचित जाति की श्रेणी में रखा जा सकता है, इसे यथास्थिति बनाए रखने की आवश्यकता है।”

समस्त आदिवासी सामाजिक संगठन राज्य सरकार से ये मांग करती है कि कुरमी/कुड़मी (महतो) समाज के कुछ मौकापरस्त लोग जो राज्य की जनता को अपने राजनीतिक लाभ के लिए दिग्भ्रमित कर रहे हैं उनकी मांग को निरस्त किया जाए।

अन्यथा आदिवासी समाज आंदोलन करने को विवश होगा। सभी आदिवासी सामाजिक संगठनों ने यह निर्णय लिया है कि राज्य के सभी विधायकों समेत राज्यपाल महोदया और मुख्यमंत्री महोदय को ज्ञापन सौंप कर अपनी असहमति जताएँगे।

आज की प्रेस वार्ता में निम्न सामाजिक संगठनों/बुद्धिजीवियों ने हिस्सा लिया:-

1) प्रेमचंद मुर्मू
2) केंद्रीय सरना समिति ( अजय तिर्की)
3) आदिवासी सेना (राहुल उराँव, छोटू आदिवासी, कर्मा लिंडा)
4) आदिवासी छात्र मोर्चा ( आकाश तिर्की, बिनोद कच्छप )
5) केंद्रीय आदिवासी विकास मोर्चा ( एल्विन लकड़ा, विकास तिर्की )
6) indigenous welfare society ( अध्यक्ष – अमरनाथ लकड़ा, कृष्णा लकड़ा, हेमन्त हेम्ब्रम, प्रतीत कच्छप)
7) झारखंड क्षेत्रीय पड़ा समिति ( अजीत उराँव )
8) आदिवासी लोहरा समाज सामाजिक संगठन केंद्रीय समिति रांची
9) जय आदिवासी केंद्रीय परिषद
10) सरना प्रार्थना सभा जिला कमेटी, रांची एवं महिला प्रकोष्ठ ( चंद्रदेव बलमुचू )
11) अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद ( कुन्दरसी मुंडा, प्रकाश मुंडा )
12) जेठ जतरा समिति करम टोली, राँची ( गेतिम उराँव)
13) खड़िया सरना विकास समिति रांची
14) आदिवासी सरना समिति, सिठीयो ( मानू तिग्गा )
15) आदिवासी सरना समिति, जगन्नाथपुर बड़कागढ़ (प्रहलाद उराँव )
16) सिंहभूम आदिवासी समाज हरिहर सिंह रोड रांची
17) 22 पड़हा सांगा जतरा समिति, चेटे, नगड़ी ( मानु तिग्गा)
18) तीन सिमानी सोहराय जतरा समिति कुटे, लाबेद, तिरिल
19) आदिवासी समाज एकता मंच नामकुम ( गोविंद टोप्पो )
20) कुमुदनी केरकेट्टा, एवं अन्य।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button