नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
झारखंडधनबाद

भू-धंसान से फटी घर की दीवार, इलाके में दहशत

धनबाद :लिलटेन अंगारपथरा में बने गोफ की मंगलवार की सुबह मिट्टी और ओबी गिराकर भराई की गई। इससे पूर्व देर रात बगल में सड़क में तथा रैयत लक्ष्मी देवी के घर की दीवार पर दरार पड़ गई। जिससे लोगों में दहशत व्याप्त है। लक्ष्मी के स्वजनों ने कमरे से समान बाहर निकालकर खाली कर दिया। वहीं रैयत प्रबंधन से स्थाई निदान की मांग करने लगे।लक्ष्मी ने बताया कि पहले एक वर्ष पूर्व भी दीवार व जमीन पर दरार पड़ी थी। जिसे सीमेंट से मरम्मत कर दी गई थी। फिर सोमवार की रात दरार पड़ गई। अंगारपथरा गजलीटांड़ जाने वाले सड़क पर भी दरार को देख स्थानीय प्रबंधन ने वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक दिया है। सुरक्षा पदाधिकारी एनके पाठक ने बताया कि सड़क पर पड़े दरार की मरम्मत कराई जा रही है।मालूम हो कि रविवार की रात करीब साढे सात बजे अचानक गोफ बन गया था। सोमवार की सुबह प्रबंधन द्वारा भराई कार्य को रैयतों ने रोक दिया। रैयत नियोजन व मुआवजा की मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि 26 एकड़ जमीन है जो प्रबंधन के लापरवाही के कारण अग्नि प्रभावित इलाका में तब्दिल हो गया है।जमीन के बदले नियोजन व मुआवजा का मामला न्यायालय में लंबित है। कतरास क्षेत्र के एजीएम देवराज के साथ रैयतों की हुई वार्ता में 13 अगस्त को वार्ता का समय निर्धारित करने के बाद गोफ भराई कलन देने पर सहमति बनी। गोफ स्थल की भराई कर दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button