नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
झारखंडराजनीति

वृंदा करात के द्वारा एनआईए को नेशनल क्रिमिनल एजेंसी बताना पाकिस्तान की भाषा बोलने के सामान – प्रतुल शाहदेव

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने माकपा की पोलित ब्यूरो सदस्य सह झारखंड प्रभारी वृंदा करात के उस बयान का कड़ा विरोध किया जिसमें उन्होंने एनआईए को नेशनल क्रिमिनल एजेंसी कहा था।प्रतुल ने कहा कि एनआईए ,आईबी और तमाम सुरक्षा एजेंसियां अपनी जान पर खेलकर और कुर्बानी देकर देश की एकता और संप्रभुता को बनाए रखने के लिए लगी रहती है। ऐसा बयान देना पाकिस्तान की भाषा बोलने के समान है। एनआईए की वजह से देश के खिलाफ बड़े बड़े अंतरराष्ट्रीय साजिशों और टेरर फंडिंग के मामलों का खुलासा हुआ है। लेकिन ऐसा लगता है श्रीमती वृंदा करात को यह पसंद नहीं है। प्रतुल ने कहा की राजनीति अपनी जगह है लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों का मनोबल तोड़ने का किसी को हक नहीं है। माकपा को तुरंत श्रीमती वृंदा करात के इस बयान के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए।प्रतुल शाहदेव ने वृंदा करात के उस बयान का भी कड़ा विरोध किया है जिसमें उन्होंने स्टेन स्वामी की मौत को भाजपा प्रायोजित साजिश बताया था।प्रतुल ने कहा की स्वामी पर देशद्रोह के गंभीर आरोप लगे थे और उनके पक्ष में इस तरह का वक्तव्य देना अशोभनीय है।प्रतुल ने कहा कि यूपीए की सरकार के कार्यकाल में चले ऑपरेशन ग्रीन हंट का सबसे ज्यादा विरोध स्टेन स्वामी ने किया था।यूपीए सरकार को तो कम्युनिस्ट समर्थन कर रहे थे।उस समय इन्होंने स्टेन स्वामी का समर्थन क्यों नहीं किया था?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button