नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
झारखंडरांचीशिक्षा

प्राइवेट स्कूल्स एण्ड चिल्ड्रेन वेलफेयर ऐसोसिएशन पासवा का प्रान्तीय सम्मेलन 18 मार्च को

रांची:पासवा के प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे ने बताया कि राज्य भर के निजी स्कूलों के संचालकों के जिला प्रतिनिधि एवं शिक्षा विद सम्मेलन में शामिल होंगे जिसमें शिक्षा को लेकर विचार विमर्श कर प्रस्ताव पारित किए जाऐंगे।

होटल शिवानी इंटरनेशनल,हीनू में आयोजित प्रांतीय सम्मेलन का उद्घाटन पूर्वाहन 11.30 बजे प्राइवेट स्कूल्स एण्ड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद करेंगे।मुख्य अतिथि के तौर पर खाद्य प्रसंस्करण एवं वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव अपराह्न 1.00 बजे अपना व्याख्यान करेंगे, मुख्य वक्ता के रूप में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, विशिष्ट अतिथि के रूप में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, जबकि गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में कृषि मंत्री बादल पत्रलेख उपस्थित होंगे।

पासवा प्रदेश अध्यक्ष आलोक दूबे ने कहा कि पिछले 14 महीनों के दौरान पठन-पाठन को छोड़कर सभी गतिविधियां होती रही, धन्यवाद के पात्र हैं झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जिन्होंने पासवा के अनुरोध पर आठवीं से 12वीं तक की कक्षाएं खोलकर शिक्षण संस्थानों में बच्चों की पढ़ाई का मार्ग प्रशस्त किया,लेकिन अब सभी क्लास के बच्चों के लिए भी पढ़ाई शुरू की जानी चाहिए। केंद्र की सरकार ने निजी विद्यालयों एवं वहां पढ़ने वाले बच्चों, अभिभावकों के प्रति पूरी तरह से अरुचि दिखाई जिसके कारण आज पूरा शैक्षणिक जगत दुखित,चिंतित एवं निराश है, 18 मार्च के सम्मेलन में सभी विषयों पर महत्वपूर्ण फैसले लिए जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button