नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
झारखंडरांची

रस्में पगड़ी सह सम्मान समारोह रांची सेन्ट्रल मोहर्रम कमेटी ने आयोजन किया

Ranchi : मुहर्रम के चांद की पांचवीं को तीनों प्रमुख इमामबाड़े सहित विभिन्न इमामबाड़े में निशान खड़ा किया गया।
मुहर्रम की पांचवीं को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार धवताल अखाड़ा, इमामबख्श अखाड़ा एवं लीलू अली अखाड़ा सहित तीनों प्रमुख अखाड़े के अन्तर्गत आने वाले विभिन्न इमामबाड़े में नेयाज फातेहा के बाद मुहर्रम का निशान खड़ा किया गया साथ ही साथ रस्मे पगड़ी आपसी सौहार्द के साथ सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। हिन्दपीढ़ी सेन्ट्रल स्ट्रीट स्थित इमामबख्श अखाड़ा में सरपरस्त मो.सईद की सरपरस्ती व इमामबख्श अखाड़ा के प्रमुख खलीफा मो. महजूद की अध्यक्षता में निशान खड़ा किए जाने के बाद रस्मे पगड़ी सह सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त रांची राहुल कुमार सिंहा एवं रांची के लोकप्रिय पुलिस अधीक्षक कौशल किशोर विशिष्ट अतिथि के रूप में सिटी एसपी शुभांसू जैन, ट्राफिक एसपी हारिश बिन जमां, ए डी एम विधि- व्यवस्था रांची, श्री महावीर मंडल रांची के अध्यक्ष जयसिंह यादव, अतिथि के रूप में हिनदपीढ़ी थाना, डेली मार्केट थाना, लोअर बाजार थाना के सम्मानित पु. नि. सह थाना प्रभारी , विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संगठन के प्रमुख प्रतिनिधिगण के साथ साथ इमामबख्श अखाड़ा एवं धवताल अखाड़ा के अन्तर्गत आने वाले तमाम खलीफा एवं पदाधिकारीगण को पगड़ी एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन सेन्ट्रल मुहर्रम कमिटी के महासचिव अकीलुर्रहमान एवं प्रवक्ता मो. इसलाम ‌ ने सयुंक्त रूप से किया।उक्त अवसर पर कार्यक्रम में लोगों को सम्बोधित करते हुए उपायुक्त रांची राहुल कुमार सिंहा एवं एस एस पी रांची किशोर कौशल ने मुहर्रम के इतिहास को विस्तार से चर्चा करते हुए इमाम हुसैन की शहादत व कुर्बानी की इतिहास को बताया एवं लोगों से समाज की उन्नति के लिए आपसी सौहार्द एवं भाईचारे के साथ मिलकर सभी तयोहारों को मनाने की बात कही एवं कहा कि प्रत्येक व्यक्ति में अगर कुर्बानी का जजबा हो जाए तो देश खुद तरक्की की राह पर चल पड़ेगा। उन्होंने नशामुक्त समाज बनाने की बात कही एवं समाज में फैलने वाले नशा को रोकने के लिए अभिभावकों एवं विशेषकर युवाओं को आगे आकर अहम भूमिका निभाने की भी बात कही। उन्होंने मुहर्रम के जुलूस को आपसी सौहार्द के साथ मिलकर मनाने एवं जुलूस निकालने से लेकर जुलूस के सम्पन्न होने तक समय की पाबंदी पर जोर दिए एवं कहा कि समय पर जुलूस के निकलने एवं समापन से सभी लोग इस त्योहार का आनंद ले सकते हैं। उन्होंने आपसी सौहार्द के साथ मुहर्रम के त्योहार को मिलकर मनाने की बात कही। विशिष्ट अतिथि के रूप में महावीर मंडल के अध्यक्ष जयसिंह यादव ने कहा कि मुहर्रम का त्योहार उनके पूर्वजों द्वारा आपसी सौहार्द के साथ मिलकर मनाने की परम्परा को वे आगे बढ़ा रहे हैं एवं इस वर्ष भी मुहर्रम के जुलूस में शामिल लोगों के स्वागत में कोई कमि नहीं होगी बढ़- चढ़ कर स्वागत किया जाएगा। श्री यादव ने यह भी कहा कि समय की पाबंदी का ख्याल रखते हुए अपर बाजार स्थित धवताल इमामबाड़ा में 03 बजे दोपहर तक पहला जुलूस पहुँचने वाले को श्री महावीर मंडल रांची की ओर से 5100 रू. नकद पुरस्कार के रूप में दिया जाएगा एवं उनके खलीफा एवं पदाधिकारी सम्मानित किए जाएंगे। धवताल अखाड़ा के सरपरस्त साहेब अली की सरपरस्ती व खलीफा रोजन गद्दी तथा सेक्रेटरी जमील गद्दी के नेतृत्व में सभी अतिथियों का पगड़ी एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सेन्ट्रल मुहर्रम कमिटी के अध्यक्ष जावेद गद्दी, महासचिव अकीलुर्रहमान,उपाध्यक्ष आफताब आलम, प्रवक्ता मो. इसलाम, सचिव मो. तौहीद, मो. एकराम,मो. हुसैन, मो. सरफराज, सागर कुमार, जीतेन्द्र गुप्ता, मोजाहिद, मकसूद,मासूम गद्दी, फैसल गद्दी, फैयाज़ गद्दी, फना गद्दी,मो. एकबाल, सरपरस्त इसलाम इदरीसी, मंसूर चिश्ती, 84 पंचायत के मो. इसलाम सहित अनेक खलीफा एवं पदाधिकारीगण कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button