नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
झारखंडरांचीराजनीति

राँची जिला मोमिन कॉन्फ्रेंस की बैठक, अल्पसंख्यकों की समस्याओं पर चर्चा

राँची: राँची जिला मोमिन कॉन्फ्रेंस की बैठक शुक्रवार को कॉन्फ्रेंस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अनवार अहमद की अध्यक्षता में छोटानागपुर क्षेत्रीय हस्तकर्घा बुनकर सहकारी संघ लिमिटेड इरबा के हॉल में हुई। बैठक में मोमिन कॉन्फ्रेंस की मजबूती और मोमिनों और अल्पसंख्यकों की समस्याओं पर विशेष रूप से चर्चा हुई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अनवार अहमद ने कहा कि हम संगठन को मजबूत और धारदार बना कर ही अल्पसंख्यकों की समस्याओं का समाधान सरकार से करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि मोमिन कॉन्फ्रेंस से विशेष कर मोमिन बरादरी के लोगों को बहुत उम्मीदें हैं। हम संगठन के माध्यम से मोमिनों की समस्याओं को हल करने की भरपूर कोशिश करेंगे। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मोमिन कॉन्फ्रेंस राँची जिला कार्यकारिणी की बैठक जल्द से जल्द बुलायी जाए और ताकि मोमिनों सहित अल्पसंख्यकों की समस्याओं के समाधान हेतु रूपरेखा तैयार की जा सके। बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय सचिव सगीर अंसारी, रांची जिला अध्यक्ष शमीम अख्तर आजाद, गिरिडीह जिला अध्यक्ष मुफ्ती अब्दुर रब ,रांची जिला सह प्रभारी मोहम्मद आलम अंसारी, जिला उपाध्याक्ष तौहीद आलम, अब्दुल्लाह हबीब, महासचिव सह परवक्ता जफर इमाम, जाकिरअंसारी,संगठन सचिव इमामुल अंसारी ,जिला सचिव अशफाक अंसारी, सलीमअंसारी, जुल्फिकारअंसारी और फिरोज अंसारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button