नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
झारखंड

स्टेशन में हुआ महिला का प्रसव आरपीएफ कॉन्स्टेबल और पोर्टर ने दिखाई मानवता

गोमो: ग्रैंड कोड सेक्शन अंतर्गत कोडरमा स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या चार पर धनबाद-गया इंटरसिटी एक्सप्रेस के कोडरमा स्टेशन पहुंचने पर यात्रियों द्वारा यह सूचना दी गयी कि एक महिला यात्री का प्रसव होने वाला है.

महिला को चारों तरफ से घेरा बनाकर सहायता एवम सुरक्षा प्रदान कराया गया

सूचना मिलते ही आरपीएफ पोस्ट के डयूटी में तैनात महिला कांस्टेबल साधना कुमारी एवं स्टेशन पोटर ललिता देवी द्वारा कोडरमा स्टेशन प्लेटफार्म संख्या 4 पर पहुंच कर उक्त महिला को चारों तरफ से घेरा बनाकर सहायता एवम सुरक्षा प्रदान कराया गया.जहां उक्त महिला ने एक स्वस्थ्य बच्ची को जन्म दिया.

महिला के परिजन भी उसके साथ थे जिन्होंने उक्त महिला यात्री का नाम गायत्री देवी उम्र 32वर्ष, पति- सोनू दास ग्राम-बड़की सरिया ,पो.-सरिया,जिला गिरिडीह बताया. परिजनों को अस्पताल ले जाने हेतु एंबुलेंस को बुलवाया गया परन्तु उनके परिजनों द्वारा बताया गया कि अब हम हॉस्पिटल नहीं जाएंगे क्योकि जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ है हम लोग इसे अपने साथ घर लेकर जाएंगे. जिसके बाद गाड़ी संख्या 02363DN पटना- रांची जनशताब्दी के कोडरमा आने पर उक्त गाड़ी में महिला और बच्चे को सुरक्षित बिठाकर वापस सरिया भेजा गया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button