नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
झारखंडरांचीसेहत

कोरोना काल में मदद को बढ रहे कई हाथ, रुबा जिंदगी फाउंडेशन ने बांटे इफ्तार कीट

रांची: कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन ने बहुत से लोगों के रोजगार का लॉक डाउन कर दिया है। ये वो लोग है, जो रोजाना कमाते और खाते थे। फिर भी वो महामारी से निपटने में प्रशासन और सरकार के साथ खड़े हैं। ऐसे लोगों के सामने राशन का संकट खड़ा न हो, इसलिए समाजसेवी और स्वयंसेवी संस्थाओं ने मदद का हाथ बढ़ाया है। वो ऐसे जरूरतमंद लोगों को चिन्हित कर उनके घर राशन पहुंचा रहे हैं, ताकि महामारी के बीच भुखमरी जैसी दूसरी बीमारी ने फैले।

राँची मे रुबा जिंदगी फाउंडेशन ने भी इस नेक काम में आगे आया है

कोरोना के चलते लॉक डाउन घोषित होने के बाद से ही लोगों ने मदद का हाथ बढ़ाना शुरू कर दिया l राँची मे रुबा जिंदगी फाउंडेशन ने भी इस नेक काम में आगे आया है और लगातर ग़रीब ज़रूरत मनदौ की मदद पहुँचा रहा है मंगलवार को डोरण्डा स्थिति प्रस टोली और आसपास के लोगों के दरमियान सूखा राशन के साथ फल का वितरण किया l

फाउंडेशन के इस काम से खुश होकर लोगों ने तस्नीम को दुआ से नवाज रहे हैं

मौके पर संस्था के डायरेक्टर तस्नीम रुबा ने लोगों को इस महामारी से बचने के लिए उपाय भी बताये l इसके साथ ही फाउंडेशन ने रोजेदारों को इफ्तार कीट भी दिए ।कोरोना काल में जरूरतमंदों के लिए मसीहा बन संस्था की डाइरेक्टर तस्नीम रुबा रमजान माह में राशन की किट बनवाकर जरूरतमदों के घर पहुंचा रही हैं l फाउंडेशन के इस काम से खुश होकर लोगों ने तस्नीम को दुआ से नवाज रहे हैं, और खूब प्रशंसा भी कर रहें हैं l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button