नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
झारखंडरांची

सहाफियों ने किया दावत ए इफ्तार का आयोजन,होली और रमजान का दिखा संगम

बड़ी संख्या में प्रशासनिक,सामाजिक लोगों और पत्रकारों ने की शिरकत

रांची:प्रदेश में लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने के उद्देश्य से रांची के सहाफी,एसोसिएशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट ने सोमवार को कडरू स्थित जामीया बैंकट में रमजान के अवसर पर रोजेदारों को दावत-ए-इफ्तार पर आमंत्रित किया। दावत-ए-इफ्तार में बड़ी संख्या में रोजेदारों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की।रांची की धरती पर आज हिंदू-मुस्लिम एकता का नजारा देखने को मिला जब मगरिब की अजान पर सभी ने एक साथ रोजा खोला।इफ्तार के बाद नमाज में देश में अमन-चैन, शांति एवं भाईचारा का महौल कायम रहने की दुआ मांगी। उस समय जो दृश्य देखने को मिला वह अद्भुत था क्योंकि हिंदू-मुसलमान सभी एक साथ बैठकर एक ऐसी सभ्यता का प्रदर्शन कर रहे थे जिसे हम ‘गंगा-जमुनी सभ्यता’ के नाम से जानते हैं और जो भारत की पहचान है। इस अवसर पर रांची के एसएसपी सहित आमंत्रित अतिथियों ने सामूहिक दुआ में शामिल होकर राज्य की तरक्की, प्रगति, आपसी भाईचारे एवं मोहब्बत के लिए खुदा-ए-ताला से दुआ कीं।पत्रकार शाहीन अहमद, गुलाम शाहिद, सैयद रमीज जावेद,आदील रशीद, आसीफ नईम, शारीफ इब्राहिम, मो.इमरान, मो.फहीम,मुकर्रम हयात,ने बारी-बारी से तमाम अतिथियों एवं रोजेदारों का स्वागत किया। इस अवसर पर डीआईजी कार्मिक नौशाद आलम, रांची के एसएसपी चंदन कुमार, ट्राफिक एसपी सुमित कुमार, डीएसपी प्रकाश सोय , प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र सोरेन, सह सचिव रतन लाल, पत्रकार गौतम चौधरी ,सिविल सर्जन, डाक्टर शाहबाज आलम , समाजसेवी हाजी इबरार अहमद, डॉ० असलम परवेज, मुस्तकीम आलम , अंजुमन इस्लामिया के महासचिव डॉ तारिक हुसैन अकीलुर्रहमान, खुर्शीद हसन रूमी, सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button