नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
झारखंडरांचीराजनीति

भाजपा के 41वें स्थापना दिवस पर सहिया का हुआ लोकार्पण

रांची: भाजपा के 41वें स्थापना दिवस के मौके पर रांची में सहिया का लोकार्पण किया गया,
संजीव विजयवर्गीय , उप – महापौर ,ने भारतीय जनता पार्टी के 41 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में कोकर मंडल स्थित ब्लेसिंग बैंक्वेट हॉल , कोकर राँची में पूर्वमंत्री झारखण्ड सरकार सह विधायक , सी 0 पी 0 सिंह , संजय सेठ , सांसद , राँची , लोकसभा , आशा लकड़ा , महापौर , राँची एवं के.के गुप्ता , अध्यक्ष , राँची महानगर , राँची के साथ संयुक्त रूप से सहिया का लोकार्पण किया । सहिया के लोकार्पण की कुछ मुख्य बातें : संजीव विजयवर्गीय , उप – महापौर , राँची ने सहिया के लोकार्पण के समय आम लोगों के बीच यह संदेश दिया की झारखण्ड में कोविड -19 के संक्रमण काल में भाजपा ने पूरी ऊर्जा और तालमेल से राज्य के जरूरतमंदों के बीच काम किया है । अपने सामाजिक दायित्वों के अलावा पार्टी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रवाद के सिपाही का कर्तव्य भी इस दौरान बखूबी निभाया ।

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे 0 पी 0 नड्डा जी का संकट की घड़ी में लोगों की मदद करने की अपील ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करने में सफलता हासिल की । पार्टी के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री दीपक प्रकाश जी और माननीय प्रदेश संगठन महामंत्री श्री धर्मपाल सिंह जी के दिशा – निर्देश में पार्टी कार्यकर्ताओं ने विपदा के दौर में राज्य के सभी हिस्सों में लोगों के बीच बड़े पैमाने पर सेवा कार्य चलाया , पार्टी ने इस दौरान जमीनी स्तर पर कार्य करने के अलावा आधुनिक तकनीक का भी इस्तेमाल कर राहत कार्य चलाया । उप – महापौर , राँची ने पार्टी कार्यकर्ताओं के सहयोग से सामुदायिक भोजनालयों के माध्यम से आहार बांटे साथ ही मोदी अन्य भंडार के माध्यम से जरूरतमंदो के बीच सूखी राशन सामग्री उपलब्ध कराई एवं पीएम केयर्स फंड में योगदान दिया । उप – महापौर , राँची ने पार्टी कार्यकर्ताओं के सहयोग से मोदी सुरक्षा किट , होम्योपैथिक दवा आर्सेनिक -30 . काढ़ा व मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण किया । कोरोना वारियर्स को सम्मान दिये गये , इसके ही हाईवे रिलीफ टीम और क्वारंटाइन रिलीफ टीम ने भी लाखों प्रभावित लोगों की हर संभव तरीके से सहायता की ।

उन्हीं के बीच मुझे भी इस संकट की घड़ी में पार्टी के हरेक स्तर के कार्यकर्ताओं का सहयोग हासिल हुआ , जिससे कि हम अपने कुछ प्रयास कर पाए जो कि इस पुस्तिका में उद्धृत है । उम्मीद है भविष्य में भी पार्टी के दिए गए कार्यों को अपने कार्यकर्ताओं , सहयोगियों के मदद से साथ ही ईश्वरीय आशीर्वाद से पूरा कर पाऊँगा यह पुस्तिका लोगों को प्रेरित करें यही इसके प्रकाशन का उद्देश्य है ।कार्यक्रम का मंच संचालन श्री बिरेन्द्र प्रसाद एवं रजनीश पांडेय के द्वारा किया।धन्यवाद ज्ञापन श्री अनिल अग्रवाल के द्वारा किया गया । कार्यक्रम में उपस्थित थे :- श्री नकुल तिर्की , वार्ड पार्षद -01 . श्री गुंदरा उराँव , वार्ड पार्षद -02 , श्रीमति बसंती लकड़ा , वार्ड पार्षद -03 , श्रीमति सुजाता कच्छप , वार्ड पार्षद -07 , श्रीमति वीना अग्रवाल , वार्ड पार्षद -08 , श्रीमति रंजू सिंह , वार्ड पार्षद -11 , श्री दिनेश राम , वार्ड पार्षद -14 , श्रीमति रोशनी खलखो , वार्ड पार्षद -19 , श्री सुनील यादव , वार्ड पार्षद -20 , श्री विजय लक्ष्मी सोनी , वार्ड पार्षद -24 , श्री अर्जुन राम , वार्ड पार्षद -25 , श्री अरूण कुमार झा , वार्ड पार्षद -26 , श्री ओमप्रकाश , वार्ड पार्षद -27 , श्रीमति रश्मि चौधरी , वार्ड पार्षद -28 , श्री अशोक यादव , वार्ड पार्षद -31 , श्रीमति सुनिता देवी , वार्ड पार्षद -32 , श्री विनोद कुमार सिंह , वार्ड पार्षद -34 , श्री आनन्द मूर्ति , वार्ड पार्षद -37 , श्री दीपक कुमार लोहरा , वार्ड पार्षद -38 , श्री वेद प्रकाश सिंह , वार्ड पार्षद -39 , श्रीमति सुजिता रानी , वार्ड पार्षद -40 , श्री कृष्णा महतो , वार्ड पार्षद -42 , श्रीमति रिता मुण्डा , वार्ड पार्षद -46 , श्रीमति सविता लिंडा , वार्ड पार्षद -51 , श्री निरंजन कुमार , वार्ड पार्षद -52 , कोकर मंडल के सभी पदाधिकारीगण एवं पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ – साथ काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button