नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
झारखंडरांची

सरहुल शोभायात्रा में सरना धर्म कोड की झांकियां

रांची:केद्रीय धुमकुड़िया भवन करमटोली में पाहन महासंघ ने सरहुल तैयारी को लेकर बैठक किया। अध्यक्षता करते हुए पाहन संघ के अध्यक्ष अजय तिर्की ने कहा कि 10 अप्रैल को सरना धर्मावलंबीयो उपवास कार्यक्रम होगा।11 अप्रैल को शोभायात्रा निकाली जाएगी।पाहन ने कहा कि आदिवासी टोलो पारंपरिक वेशभूषा में शामिल होंगे।ढोल नगाड़ा,मांदर के साथ शोभायात्रा में शामिल होंगे।पाहन संघ ने सरहुल शोभायात्रा और ईद एक साथ पड़ने पर का चिंता जाहिर किया है। क्योंकि मुसलमान का ईद पर्व ,आदिवासियों का सरहुल पर्व एक ही दिन पड़ रहा है। प्रशासन से अनुरोध किया गया कि सरहुल और ईद को लेकर शांति समिति बुलाया जाए।ताकि आदिवासी और मुस्लिम समुदाय शांति पूर्वक दोनों पर्व को मनाया जा सके। चंदन हलधर पाहन ने कहा कि राज्य में शराब बंदी होना चाहिए। मेडिकल कैम्प लगाया जाए।महिला पुरुष को देखभाल करने के लिए प्रशासन से मांग किया गया। डीजे साउण्ड से आधुनिक गाना नहीं बजाया जाए , मोबाइल टॉयलेट की जगह-जगह व्यवस्था हो इसके अलावा सीसीटीवी और ड्रोन कैमरा की व्यवस्था की जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button