नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
Headlineअपराधझारखंडधनबाद

BCCL महिला कर्मी से 4 लाख की जालसाजी,LIC का पेमेंट बैंक में भेजने के नाम पर किया गया घोटाला

धनबाद:नवागढ़ मधुबन की रहने वाली निवासी बीसीसीएल कर्मी विधवा उर्मिला देवी ने शुक्रवार को प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि रूद्र ग्याली जो ब्राह्मणडीहा टुन्डू का निवासी है जो 4,16000 हजार का निकासी झांसा में लेकर कर लिया है वही देवी का कहना है कि ये रकम एलआईसी का मैचयुटी मिलने वाला था जो धनबाद के ईएसएएफ बैंक सरायढेला ब्रांच धनबाद में चेक क्लीयरेंयस करने के लिए बैंक में खाता खुलवाया गया इसके बाद मेरा चेक बुक करा कर पूरे पैसे की निकासी रूद्र प्रताप व खालिद अंसारी उर्फ टिंकू द्वारा कर लिया गया, रुपए मांगने पर दोनों सख्त ने मेरे ऊपर ही मेरे चेक पर गलत हस्ताक्षर कर के पांच लाख रुपए भर कर मेरा ही चेक बाउंस कर मेरे ऊपर केस कर दिया गया है, जो कि मै बैंक व प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई हूं और दोषियों पर कार्रवाई की मांग किया हूं|

इंसाफ दिला कर रहूंगी -शिल्पी शर्मा

इस मामले पर उर्मिला देवी अपनी इंसाफ न मिलता देख मानवाधिकार अपराध नियंत्रण सदस्य शिल्पी शर्मा के पास पहुंची और अपनी पीड़ा को रखी, जिस पर शिल्पी शर्मा ने इंक्वायरी व कागजात हासिल किया इसमें पता चला कि ग्याली व अंसारी ने फ्रॉड कर महिला के साथ पैसे का लेन देन मे धोखा घड़ी किया है , आगे कानूनी प्रक्रिया से इंसाफ का भरोसा महिला को दिया हु, साथ ही यह भी कही कि जो दोषी पाए जाएंगे उन्हें कानूनी करवाई करवाया जाएगा|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button