नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
अपराधझारखंड

साइबर अपराधियों को जियो सिम उपलब्ध कराने वाला समेत सात साइबर अपराधी गिरफ्तार, 10 मोबाइल और 14 सिम कार्ड बरामद

देवघर:देवघर साइबर थाना की पुलिस ने सात साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। साइबर थाना की पुलिस ने देवघर जिला के पथरौल थाना क्षेत्र के रांगा सिरसा, मधुपुर थाना क्षेत्र के बदिया, कोरकोटा बांका और बिहार राज्य के चांदन थाना के चांदन गांव से सात साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। बुधवार को इस बाबत आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में पूरे मामले की जानकारी देते हुए मुख्यालय डीएसपी मंगल सिंह जामुदा ने बताया कि इन साइबर अपराधियों के पास से 10 मोबाइल और 10 सिम कार्ड बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों में 25 वर्षीय पवन कुमार दास, 23 वर्षीय चंदन कुमार दास, 27 वर्षीय उत्तम दास, 21 वर्षीय बबलू दास, 28 वर्षीय बाबूलाल दास, 25 वर्षीय राजू दास और 25 वर्षीय हिमांशु वाजपेयी का नाम शामिल है। डीएसपी ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार पवन और चंदन सगे भाई हैं, वहीं उत्तम और बबलू के अलावे बाबूलाल और राजू भी सगे भाई हैं। डीएसपी द्वारा यह जानकारी दी गयी कि गिरफ्तार साइबर अपराधी उत्तम दास का आपराधिक इतिहास रहा है और वो पूर्व में मधुपुर थाना में दर्ज एक मामले में अभियुक्त है। वहीं बांका से गिरफ्तार हिमांशु वाजपेयी जियो टेलीकॉम का पीओएस एजेंट है और वह साइबर अपराधियों को कमीशन लेकर सिम उपलब्ध करवाता है। इसके अलावे डीएसपी ने बताया कि इन साइबर अपराधियों द्वारा साइबर ठगी की घटना को अंजाम देने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जाते थे। साइबर अपराधी गूगल सर्च इंजन का कस्टमर केयर अधिकारी बनकर लोगों को लॉटरी का प्रलोभन देकर पैसों की ठगी करते थे। साथ ही ये साइबर अपराधी फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को फोन करते हैं और उन्हें बताते हैं कि उनका एटीएम बंद होने वाला है। इसके अलावा केवाइसी अपडेट कराने के नाम पर भी ठगी की जाती है। इन अपराधियों द्वारा साइबर ठगी के लिए गूगल पे का भी सहारा लिया जाता था। साथ ही साइबर अपराधियों द्वारा वर्चुअल पेमेंट एड्रेस के माध्यम से भी ठगी की जाती थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button