नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
झारखंडयुवारांची

रांची में युवाओं पर आधारित शार्ट फ़िल्म हुआ रिलीज

रांची:एमबी प्रोडक्शन के बैनर तले बनी शार्ट फ़िल्म infatuation का रिलीजिंग कांके रोड स्थित एस्टोर ग्रीन में कोरोना महामारी के अंतर्गत केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा निर्धारित गाइडलाइंस को फॉलो करते हुए सादगी ढंग से किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राँची नगर निगम के उप महापौर श्री संजीव विजयवर्गीय जी ,विशिष्ट अतिथि के रूप में छात्र नेता आशुतोष द्विवेदी, समाजसेवी राजीव रंजन,भाजपा नेता रजनीश पांडेय ने संयुक्त रूप से रिलीज किया।इस अवसर पर राँची के उप महापौर श्री संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि झारखंड के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है।यहाँ के युवा अपनी मेहनत से झारखंड राज्य का नाम पूरे देश में रौशन कर रहें हैं।झारखंड सरकार को फिल्मों को बढ़ावा देने एवं फिल्मों की दिशा में कलाकारों के विकास हेतु सार्थक प्रयास करने की जरूरत है।एम बी प्रोडक्शन के बैनर तले बनाई गई यह फ़िल्म आज के युवाओं पर आज के परिवेश को देखते हुए बनाई गई है।जिसमें दिखाया गया है कि कैसे एक युवा छोटे गांव से चलकर शहर में बड़ा ख़्वाब लेकर आते तो है लेकिन यहाँ के चका चोंध में डूबकर अपने आप को खत्म भी कर देते हैं।माँ बाप के ख़्वाब और सपने सभी का गला घोंट कर रख देते हैं।जीवन एक ही बार मिलता है परन्तु आज के युवा जीवन का सही लक्ष्य से अपने आप को कोसो दूर रखते हैं।इसी को बचाने हेतु एम बी प्रोडक्शन ने अपनी शार्ट फ़िल्म infatuation बनाकर एक सही संदेश देने का काम किया है।राँची के युवा अभिनेता, लेखक एवं निर्देशक अवनीश भारद्वाज ने बताया कि एम बी प्रोडक्शन हमेशा से युवाओं के प्रति फिल्मों के माध्यम से आम जीवन की कठोर सच्चाई से समाज को अवगत कराता रहा है। इस के बैनर तले दो और शार्ट फिल्म एम और गिल्ट पहले भी आचुकी है। पहली फ़िल्म एम है जो युवाओं को पढ़ने के लिए प्रेरित करती है और दूसरी फ़िल्म गिल्ट है जो समाज के लालची एवं घूसखोर लोगों को तमाचा मारती है और infatuation है जो आज के युवाओं के बटक।व को दर्शाती है।इस फ़िल्म में सभी कलाकार झारखण्ड से है।इसमें मुख्य कलाकार सौम्या सिंह राजपूत,अवनीश भारद्वाज, स्वीटी सिंह,आरव,यशराज,अंकुश राज, डी ओ पी विकास आर्यन सरथ नायर एडिटर, सिनेमेटिक तुषार आदि ने अपना किरदार निभाया है।इस फ़िल्म के बाद भी हम निरंतर समाज के ज्वलंत मुद्दों पर आगे भी फिल्मों का निर्माण कर अच्छा संदेश देने का काम करेंगे।इस अवसर पर ।इस अवसर पर गोपाल सिंह, स्वीटी सिंह ,विपिन सिंह,शशि श्रीवास्तव,उत्कर्ष सिन्हा,प्रशांत मिश्रा,यह जानकारी अमन ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button