नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
Headlineअपराधझारखंडधनबाद

नीरज तिवारी हत्याकांड का एसएसपी ने किया खुलासा

धनबाद:नीरज तिवारी हत्याकांड का खुलासा एसएसपी संजीव कुमार ने अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी,
प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसएसपी के अलावे बाघमारा डीएसपी निशा मुर्मू बरवाडा डीएसपी एएसपी कतरास थाना प्रभारी कतरास थाना के चंदन कुमार भैया
एसएसपी ने कहा कि याह कांड वादी पंकज तिवारी जो नीरज तिवारी के भाई हैं भगत मोहल्ला कतरास धनबाद के लिखित आवेदन के आधार पर थाना प्रभारी रासबिहारी लाल ने कांड अंकित कर 258/ 2021 धारा 307 302 120 बी /34 भा. द . वी के धार आधार पर कांड अंकित किया गया जिसमें प्राथमिकी अभियुक्त रौनक गुप्ता रोहित गुप्ता राजस्थानी धर्मशाला के पीछे दोनों थाना कतरास के रहने वाले के विरुद्ध एकमत होकर षड्यंत्र के तहत हत्या करने का आरोप प्रतिवेदन कराया गया था कांड में तकनीकी अनुसंधान में वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक महोदय नगर /ग्रामीण धनबाद के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया जिसमें निम्नलिखित अभियुक्तों को गिरफ्तारी हुई है रौनक गुप्ता दिलीप यादव गणेश गुप्ता सुजल गुप्ता प्रिंस स्वर्णकार प्रियरंजन इस कांड में घटना के समय प्रयुक्त काला रंग का पल्सर JH 10 BZ –81 25 एक उजाला रंग का स्कॉर्पियो JH 10 BJ –3987 हीरो कंपनी का पैशन प्रो मोटरसाइकिल बिना नंबर का रूल दार कागज पर दुकान में कपड़ा खरीदने का पुर्जा दो देसी कट्टा 3 -8mm एमएम का जिंदा कारतूस 7.65 बोर का कंट्री मेड पिस्टल 5 मोबाइल अभियुक्तों के पास से जब्त किए गए हैं अनुसंधान में और कई आयुक्तों की गिरफ्तारी बाकी है एसएसपी ने कहा कि एसआईटी गठित कर कांड का उद्भेदन किया गया टीम को पुरस्कृत किया जाएगा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button