नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
Headlineझारखंडरांची

रांची कॉलेज के सेंट्रल लाइब्रेरी का छज्जा गिरने से छात्र की मौत,छात्रों का हंगामा

सेंट्रल लाइब्रेरी आकर कंपटीशन की तैयारी किया करता था मंतोष बेदिया

रांची:राजधानी रांची के सबसे बड़े लाइब्रेरी सेंट्रल लाइब्रेरी में आज बड़ी घटना हो गई,घटना आज सुबह की है मंतोष बेरिया एसएस मेमोरियल कॉलेज का पार्ट 2 का छात्र था वह अक्सर सेंट्रल लाइब्रेरी आकर कंपटीशन की तैयारी किया करता था आज भी वह सुबह अपने घर से साइकिल में सवार होकर सेंट्रल लाइब्रेरी में स्टडी करने पहुंचा था लेकिन जब वह अपना साइकिल लगाने के लिए बिल्डिंग के समीप पहुंचा उसी दरमियान छत का छज्जा भरभरा कर गिर गया छज्जा का एक बड़ा टुकड़ा उसके सिर पर जा लगा आनन-फानन में छात्रों ने उसे रिम्स पहुंचाया जहां अत्यधिक खून बह जाने की वजह से छात्र की मौत हो गई या खबर सुनकर सेंट्रल लाइब्रेरी और रांची कॉलेज के छात्र काफी आक्रोशित हो गए और सेंट्रल लाइब्रेरी के सामने विरोध करने लगे आस्ते आस्ते सैकड़ों की संख्या में छात्र पहुंचकर एक करोड़ मुआवजा की मांग मृतक के परिजनों को एक सरकारी नौकरी की मांग पर बैठे हैं साथी साथ छात्रों का कहना है

इतनी बड़ी घटना होने के बाद घटनास्थल पर रांची यूनिवर्सिटी के वीसी नहीं पहुंचे जिससे छात्र काफी आक्रोशित है छात्रों का आरोप है रांची यूनिवर्सिटी के द्वारा जर्जर पड़े भवन को मरम्मत नहीं कराया जाता छात्रों को भगवान भरोसे छोड़ दिया जाता है छात्रों का प्रदर्शन जारी है और उनका कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती तब तक छात्र अपनी मांगों को लेकर सड़क पर बैठे रहेंगे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button