नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
Headlineझारखंडरांची

ब्लाइंड T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की जीत पर सुजीत मुंडा के दिव्यांग साथियों ने मनाया जश्न

झारखंड दिव्यांग आंदोलन संघ ने धरना स्थल में मनाया जश्न

रांची:राजभवन के समक्ष अपनी मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन धरना पर बैठे झारखंड के तमाम दिव्यांग जनों ने दृष्टिबाधित टी20 क्रिकेट मैच में भारत की जीत की खुशी में केक काटकर सुजीत मुंडा एवं पूरी टीम को इस बड़े सौगात के लिए बधाई दी मालूम हो कि पिछले 22 दिनों से कपकपाती ठंड में लगातार झारखंड के समस्त दिव्यांगजन राज भवन के समक्ष अपने हक अधिकार के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे हैं इसी बीच में उन्हीं के संगठन से प्रतिभा से भरा हुआ सुजीत मुंडा जो एक दिव्यांग दृष्टिबाधित क्रिकेटर हैं उन्होंने दृष्टिबाधित टी20 वर्ल्ड कप में मुसलसल अपने अच्छे प्रदर्शन में मैन ऑफ द सीरीज का पदक अपने नाम लिखवाया वही झारखंड के दिव्यांग जनों के हौसलों को भी बुलंद किया सुजीत मुंडा के इस बेहतरीन कारकीर्द की पर झारखंड दिव्यांग संघ और समझ झारखंड वासियों को सुजीत मुंडा पर गर्व है साथ ही साथ झारखंड दिव्यांग आंदोलन के पदाधिकारियों ने सुधीर मुंडा से फोन पर बातचीत की और उन्हें बधाई दी वही सुजीत मुंडा ने धरना पर बैठे हुए दिव्यांग जनों को फोन पर कहा झारखंड आते ही सबसे पहले धरना स्थल पर जाऊंगा और हम अपने दिव्यांग भाइयों के हक अधिकार के लिए धरना स्थल पर डटे रहेंगे मालूम हो कि धरना स्थल पर भारी संख्या में दिव्यांग जनों ने केक लाकर के भारतवर्ष को इस जीत की खुशी में सेलिब्रेट किया और दिव्यांग कमजोर नहीं बल के ताकतवर है इसकी खुशी मनाई इसी मौके पर झारखंड दिव्यांग आंदोलन संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी सुरेंद्र कुशवाहा उर्फ कोरील कुमार, डॉ ऐसे राही आफताब आलम मुकेश कंचन जाहिद अंसारी उद्दीन सुनीता कुमारी रोशन कुमार कुमारी जिन्हा सरोज बरला एवं धरना स्थल पर बैठे हुए समस्त आंदोलनकारी इस खुशी में उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button