नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
झारखंडरांची

रांची में नवंबर से टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट

डोरंडा में सीनियर क्रिकेटर द्वारा आयोजित होगा

रांची:”स्वास्थ्य को खेल से जोड़ो,खेल को रोजगार से जोड़ो”अभियान के तहत बीते रविवार की रात रक्तदान संगठन “लहू बोलेगा” संस्था के द्वारा रहमानिया मोसाफिर खाना,अंजुमन प्लाज़ा,मेन रोड़,रांची में बैठक हुई,बैठक की अध्यक्षता रांची से देशव्यापी सीनियर क्रिकेटर पूर्व कप्तान जावेद खान ने की. संचालन शिक्षक और क्रिकेटर औरंगजेब खान,विषय प्रवेश लहू बोलेगा के नदीम खान और स्टार सीनियर क्रिकेटर छोटा रुस्तम ने की. राजधानी रांची में खेल को बढ़ावा देने, स्वास्थ्य को ठीक रखने और खेल को रोजगार से जोड़ने के मुद्दें पर विस्तृत चर्चा हुई,राजधानी रांची में खेल के मैदान नदारत होते जा रहें है जो कुछ है वहां उपयुक्त अधिकारियों का ध्यान नही,रांची में अधिकत्तर नागरिक बीपी,शुगर,थाइराइड, डिप्रेशन,माइग्रेन और विशेषकर बच्चें स्मार्टफोन एडिक्ट के शिकार हो रहें है,जिसकी एक वजह आउटडोर खेल से दूर रहना,राजधानी रांची और सम्पूर्ण झारखंड में खिलाड़ियों में अकूत प्रतिभा भरी हुई है.जिसपर झारखंड सरकार,रेलवे,विश्विद्यालय, ऑटोनोमस बॉडी,नवरत्न कंपनियों, सामाजिक संगठनों और समाज को विशेष ध्यान देने की जरूरत है.इन्हीं सभी मुद्दों पर एक रांची स्पोर्ट्स वेलफेयर एकेडमी बनाकर कार्य को अंज़ाम दिया जाएगा.बैठक में तय हुआ कि सामाजिक/व्यापारिक संगठनों/प्रोफेशनल्स एवं खेल प्रेमियों का एक मैत्री टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट,डोरंडा, रांची में सर्वप्रथम आयोजित किया जाएगा.राजधानी रांची और आसपास के जिलों के सीनियर क्रिकेट स्टार और खेल प्रेमियों को जोड़कर 07 नवंबर को रांची में बड़ी बैठक आयोजित की जाएगी. बैठक में सेल के पूर्व कप्तान सह पूर्व रेलवे कर्मी जावेद खान,राजधानी रांची के सीनियर क्रिकेटर स्टार छोटा रुस्तम,सीनियर क्रिकेटर मो बेलाल,सीनियर क्रिकेटर बैरिस्टर,पत्रकार सह सीनियर क्रिकेटर फ़िरोज ज़िलानी, क्रिकेटर औरंगजेब खान और नदीम खान, साज़िद उमर,नेहाल अहमद,मो फ़हीम, इंजीनियर शाहनवाज अब्बास,अधिवक्ता एम.अंसारी,पत्रकार असग़र खान शामिल थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button