नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
Headlineअपराधझारखंडधनबाद

जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में तनाव,पुलिस ने मोर्चा संभाला

धनबाद:कतरास थाना अंतर्गत बाघमारा अंचल अंतर्गत मोजा कांको मोजा नंबर 206 पुराना खाता नंबर 11 नए खाता नंबर 50 पुराना प्लाट नंबर 658 नया प्लॉट नम्बर 416,417,418,419 रकबा 22 डिसमिल पूर्वजो के बंटवारे अनुसार नीलकमल व गोकुल 11 डिसमिल एवं हरिपद मंडल व रत्न मंडल को हिस्सा मिला जिसमे एनएच 32 अर्जित रकबा 11 डिसमिल में 5.75 डिसमिल का पैसा तारकेश्वर मंडल ,जीतू मंडल ,बनमाली मंडल, सुखदेव मंडल को मिला।तकरीबन ₹575000 तारकेश्वर मंडल के सभी भाई लोगों ने उठाया जिनका शेयर रोड पर स्थित जमीन पर खत्म हो गया बाकी बचा जमीन गजेंद्र मंडल एवं राजेंद्र मंडल का साडे 5 डिसमिल जमीन से बचा हुआ है जो जबरन आज तारीख 3 जनवरी को जीतू मंडल तारकेशर मंडल के द्वारा जबरन बाउंड्री वाल किया जा रहा है इसको लेकर के दो पक्षों में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई इसकी सूचना कतरास थाना को दी गई कतरास थाना के गश्ती दल पहुंचकर मामले की छानबीन कर रहे हैं कतरास थाना के अधिकारियों ने बताया कि काम को अभी रुकवाया जाएगा उसके बाद जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई की जाएगी उक्त जमीन पर अभी तनाव उत्पन्न है कभी भी को भी बड़ी घटना घट सकती है वहां के लोगों ने धनबाद उपायुक्त और एसडीएम साहब से इस जमीन पर 144 लगाने की बात आगरा की है और अंचलाधिकारी से जांच उपरांत जिसके हक में जमीन है उस पर काम करने का आदेश दिया जाए पूर्व में भी बीरबल मंडल द्वारा वहां के आसपास उसी प्लॉट के अंतर्गत सूची देवी गोकुल मंडल की बेटी की जमीन पर जबरन मार्केट बना दिया गया है और उस पर केस भी कर दिया है वह असहाय और गरीब है और डर से भाग गई है प्रशासन और आलाकमान से इस पर भी जांच करने की लोगों ने मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button