नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
झारखंडराजनीति

अल्पसंख्यक विद्यालयों के लम्बित वेतन निर्धारण को मंत्रिमंडल से स्वीकृति दिए जाने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया

रांची:झारखंड विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से विधायक श्री चमरा लिंडा और विधायक श्री जीगा सुसरन होरो के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की । उन्होंने राज्य के अल्पसंख्यक विद्यालयों के लिए वर्ष 2010 से लम्बित वेतन निर्धारण को मंत्रिमंडल से स्वीकृति दिए जाने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया।प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से कहा कि सरकार का यह निर्णय ऐतिहासिक है और राज्य के सभी अल्पसंख्यक विद्यालयों में हर्ष का माहौल है ।

उन्होंने मुख्यमंत्री से अल्पसंख्यक विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए नियमावली, नवीन अंशदायी योजना 2004 और अल्पसंख्यक माध्यमिक विद्यालयों में नियुक्त 126 शिक्षकों के सेवा अनुमोदन से जुड़े मामले के निराकरण का भी आग्रह किया ।

मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि अल्पसंख्यक विद्यालयों की समस्याओं का प्राथमिकता के अनुसार निराकरण किया जाएगा। इस मौके पर बिशप श्री बरवा, फादर श्री ए मिंज, श्री पीटर खेस, श्री मुकुल कुल्लू और श्री निरंजन कुमार शांडिल्य मौजूद थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button