नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
झारखंडधार्मिक

हनुमान जी की भक्ति और सेवा से शांति मिलती है : संदीप शास्त्री

धनबाद : हनुमान जी की भक्ति और सेवा से शांति मिलती है उक्त बातें एम ओ सी पी में बजरंगबली के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भागवत कथा कहते हुए आचार्य संदीप शास्त्री ने भक्तों को बताई उन्होंने कहा कि नासे रोग हरे सब पीरा जो सुमिरै हनुमत बलबीरा कलयुग में हनुमान जी के भक्ति भाव से पूजा करने से उनकी मनोकामना पूर्ण हो जाती है किसी भी यग और अनुष्ठान में हनुमान जी का महत्व है उनके साथ मोहन सिंह की टीम ने एक से बढ़कर एक भजन गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया इसके पूर्व प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों ने नगर भ्रमण का कार्यक्रम किया नगर भ्रमण में रंग-बिरंगे झंडा पताखे से लैस होकर लोग घूम रहे थे नारे भी लगा रहे थे। आचार्य विजय शंकर मिश्र विष्णु शंकर मिश्रा राणा शंकर मिश्रा और शिव शंकर मिश्रा ने बजरंगबली की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम किया मंत्रोच्चारण के साथ कार्यक्रम प्राण प्रतिष्ठा का संपन्न हुआ जजमान में हीरालाल मुन्ना राजभर रामसेवक महावीर राणा आदि थे महिलाएं की संख्या काफी थी अन्य लोगों में रितेश निषाद कमल देव राम सुनील सिंह डॉ एसएस विश्वकर्मा रामजी पटेल परमेश्वर साह राजा सिंह शेखर सिंह मानिक छविलाल निषाद पिंटू दे अशोक यादव अभिषेक कुमार प्रिंस कुमार आदि मौजूद थे शनिवार को हवन पूजा एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम रखा गया है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button