नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
झारखंडरांचीसेहत

कोरोना के रोकथाम के लिए पूरे शहर को किया जा रहा है सैनिटाईज

रांची में आवश्यकतानुसार कराया जा रहा है सैनिटाईजेशन

बस स्टैण्ड, सेल सिटी, मेकॉन टाऊनशिप, खेलगांव एवं जी ई एल चर्च काम्प्लेक्स समेत विभिन्न संक्रमित इलाकों में किया गया सैनिटाईज

जिला प्रशासन रांची गेल के सहयोग से करवा रहा है सैनिटाईजेशन

रांची: उपायुक्त रांची छवि रंजन के निर्देशानुसार रांची जिला में सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है। आवश्यकतानुसार बस स्टैंड, रिहायशी इलाकों, सरकारी भवनों, कोविड केअर सेंटर, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों इत्यादि में सैनिटाईजेशन कार्य किया जा रहा है।जिला प्रशासन रांची तथा गैस ऑथोरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड रांची (GAIL) के फायर एंड सेफ्टी टीम के सहयोग से यह सैनिटाईजेशन कार्य सुचारू रूप से किया जा रहा है।

खादगढ़ा बस स्टैंड, सेल सिटी, मेकॉन टाउनशिप, खेलगांव कोविड केअर सेंटर तथा मेन रोड रांची स्थित जी ई एल चर्च कॉम्प्लेक्स एवं अन्य संक्रमित इलाकों/ मोहल्लों को सैनिटाईज़ कराया जा रहा है।

खादगढ़ा बस स्टैंड परिसर के साथ साथ वहां पर खड़े बसों को भी सैनिटाईज़ किया गया। सेल सिटी तथा मेकॉन टाऊनशिप स्थित फ्लैट्स, प्रवेश द्वार, पार्किंग स्थल तथा खेलगांव स्थित कोविड केअर सेन्टर के सभी कमरों एंट्री पॉइंट्स, पार्किंग एरिया को भी सैनिटाईज़ किया गया। चर्च कॉम्प्लेक्स अवस्थित व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को भी सैनिटाईज़ किया गया। इसके अलावा विभिन्न संक्रमित इलाकों/मुहल्लों में फायर एन्ड सेफ्टी टीम गली-गली में घुमकर सैनिटाइजेशन का काम कर रही है।
आलोक कुमार जनरल मैनेजर , गेल की सुपरविजन में फायर एंड सेफ्टी टीम के सीनियर मैनेजर सौरभ आनंद के नेतृत्व में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सैनिटाईजेशन का कार्य कर रही है। सैनिटाईजेशन के दौरान सोडियम हाइपोक्लोराइट सॉल्यूशन का इस्तेमाल किया जा रहा है।
सैनिटाईजेशन की यह टीम लगातार फील्ड में अपना काम कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button