नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
Headlineझारखंडरांचीराजनीतिसेहत

स्वास्थ्यकर्मियों का नाम इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा: दीपक प्रकाश

100 करोड़ टीकाकरण पूरा होने पर स्वास्थ्यकर्मियों को प्रदेश भाजपा ने किया सम्मानित

रांची:100 करोड़ निशुल्क टीकाकरण का आंकड़ा पार होने पर भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश कार्यालय में चिकित्सक, पारामेडिकल कर्मी, ग्रामीण चिकित्सक, नर्स, एमआर, टीकाकरण अभियान को आगे बढ़ाने वाले स्वस्थ्य कर्मी व अन्य स्वास्थ्यकर्मियों का स्वागत व सम्मान समारोह आयोजित किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि जब पूरा विश्व कोरोना वायरस से जूझ रहा था तब यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में वैक्सीन निर्माण करने में जुटा हुआ था। प्रधानमंत्री ने अलग अलग कार्यक्रमों के माध्यम से देशवासियों को एकसूत्र में बांधने का कार्य किया। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत ने मात्र 276 दिनों में 100 करोड़ टीकाकरण का इतिहास रच दिया। इसका सारा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, वैज्ञनिक, चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मियों को जाता है, जिसकी प्रशंसा डब्लूएचओ ने भी किया।कहा कि बिल गेट्स ने अपने आलेख में प्रशंसा की।
उन्होंने कहा कि आज भारत मास्क, सेनेटाइजर, रेमदेसीवीर, बेड, आक्सीजन के क्षेत्र में पूर्ण रूप से आत्मनिर्भर है। कई देशों को निर्यात भी किया।उन्होंने चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों को भगवान का दूसरा स्वरूप बताते हुए कहा कि जान की बाजी लगाकर लोगों की जान बचाया है इसके लिए भारतीय जनता पार्टी उन्हें नमन करती हैं। स्वस्थ्यकंर्मियों का नाम इतिहास के पन्ने में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नेता विधायक दल और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में कम समय में 100 करोड़ का टीकाकरण पूरा हुआ। उन्होंने कहा कि जब देश मे अफरा तफरी मची थी तब प्रधानमंत्री ने जनता को विश्वास दिलाते हुए इलाज की व्यवस्था की।कहा कि मोदी सरकार के सात वर्षों में मेडिकल कॉलेजों की संख्या आज दोगुनी हो गयी है। मेडिकल कॉलेजों की संख्या में लगतार बढ़ोतरी हो रही है।वहीं कार्यक्रम में सम्मानित किए गए डॉ संजय कुमार ने कहा कि साधन संसाधन की कमी के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में बेहतर कार्य किया। लोगों में वैक्सीन के प्रति विश्वास बढ़ा है। प्रधानमंत्री ने चिकित्साकर्मियों को समय समय पर हौसलाअफजाई किया। वहीं प्रदीप भटटाचार्य ने सम्मान समारोह के दौरान कहा कि समय पर वैक्सीन निर्माण के कारन कोरोना वायरस पर नियंत्रण किया जा सका। आज देश के सभी अस्पताल आत्मनिर्भर हो चुके है यह प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व का ही कमाल है।

इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश, नेता विधायक दल और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, प्रदेश मंत्री सुबोध सिंह गुड्डू, प्रदेश मंत्री मुनेश्वर साहू, आईएमए के अध्यक्ष शंभु प्रसाद और डॉ संजय कुमार को अंगवस्त्र व पुष्पगुच्छ देकर सम्मनित किया गया।
मंचस्थ अतिथियों के द्वारा चंदन ठाकुर, एसएन मिश्रा, राजेश सिन्हा, डॉ शशिकांत डॉ सुशील कांत, डॉ शिवालिक मिश्रा, डॉ रक्षित भूषण, डॉ राकेश, डॉ कृष्ण कुमार, डॉ विकास कुमार, डॉ अंशु, डॉ चंद्रभूषण, डॉ मनोज अगाडिया, डॉ उज्जवल राम, डॉ हिमांशु, डॉ अभिषेक कुमार, डॉ के के दुबे, डॉ समर सिंह, डॉ मंजुला सिंह, डॉ प्रमोद राय, डॉ योगेश जैन, डॉ अजय मिश्रा, डॉ सुनीता कुमारी समेत सैकड़ो स्वस्थ्यकंर्मियों को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का संचालन पूर्व विधायक जीतू चरण राम और धन्यवाद ज्ञापन महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री डॉ सीमा सिंह ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button