नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
झारखंडयुवारांचीराजनीति

केंद्र सरकार की ओछी राजनीति का परिणाम ही है की झारखंड में आज से शुरू होने वाले 18 वर्ष से अधिक आयु के वैक्सीन की शुरूआत नहीं हो सकी: बादल पत्रालेख

रांची: केंद्र सरकार द्वारा लगातार झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है ,कोरोना महामारी में जहां लोग एक दूसरे की मदद कर उनके जीवन को बचाने में जुटे हुए हैं ।वहीं दूसरी तरफ केंद्र सरकार कोरोना महामारी में भी राजनीति कर रही है, केंद्र सरकार के द्वारा ओछी राजनीति का परिणाम ही है की झारखंड में आज से शुरू होने वाले 18 वर्ष से अधिक आयु और 45 साल के कम आयु के लोगों को वैक्सीन देने की शुरूआत नहीं हो सकी ।

ऐसे वक्त में केंद्र सरकार के द्वारा वैक्सीन को लेकर मदद नहीं कियाजाना समझ से परे है और एक बड़े राजनैतिक साजिश की ओर इशारा करता है

झारखंड सरकार के कृषि पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री सह प्रदेश कांग्रेस वैक्सीनेशन कमिटी के चेयरमैन श्री बादल पत्रलेख ने उद्गार प्रकट करते हुए कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री, वित्त मंत्री ,ग्रामीण विकास मंत्री , स्वास्थ्य मंत्री ,सहित पूरा कैबिनेट और विधायक , संगठन के कार्यकर्ता सहित आम लोग दिन रात मेहनत कर लोगों को बचाने में जुटे हैं, ऐसे वक्त में केंद्र सरकार के द्वारा वैक्सीन को लेकर मदद नहीं कियाजाना समझ से परे है और एक बड़े राजनैतिक साजिश की ओर इशारा करता है, 18 साल से ऊपर और 45 साल से कम के राज्य में कुल 1 करोड़ 57 लाख लोग हैं ,

केंद्र सरकार को इन युवाओं की याद सिर्फ और सिर्फ चुनाव के वक्त ही आती है

जो हमारा युवा वर्ग है, किसी समाज, राज्य और देश की बागडोर इन्हीं युवाओं के कंधों पर होती है ,लेकिन इन युवाओं को ही केंद्र सरकार ने दरकिनार कर दिया है, केंद्र सरकार को इन युवाओं की याद सिर्फ और सिर्फ चुनाव के वक्त ही आती है,बादल ने कहा मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि केंद्र सरकार को इन युवाओं की यदि तनिक भी चिंता होती तो वह आज से शुरू होने वाले वैक्सीनेशन में झारखंड को भी पहले पायदान पर रखते, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और कोरोना जैसी इस भयानक आपदा में युवाओं को यूं ही छोड़ दिया है ।

वैक्सीनेशन कमिटी के चेयरमैन ने कहा सवाल सबसे बड़ा यह है कि जब केंद्र ने कहा था की सभी राज्यों में 1 मई से 18 साल से ऊपर और 45 साल से कम के लोगों को वैक्सीन देने की शुरुआत हो जाएगी ,फिर झारखंड में यह शुरुआत क्यों नहीं हुई, जबकि झारखंड सरकार के द्वारा दो कंपनियों भारत बायोटेक तथा सिरम इंस्टीट्यूट को 25 -25 लाख डोज वैक्सीन के आर्डर दे दिए गए, अग्रिम राशि भी दे दी गई है।इसके बावजूद राज्य सरकार को सही समय पर वैक्सीन क्यों नहीं मिल रहा है, कंपनियों के द्वारा कहा जा रहा है कि पहले केंद्र सरकार के द्वारा जो आर्डर दिए गए हैं उसकी पूर्ति की जाएगी फिर आपको दिया जाएगा ,आखिर ऐसा क्यों है, क्या झारखंड के युवा इस देश के युवा नहीं है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button