नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
झारखंड

गुस्‍से में गजराज:तोपचांची में हाथ‍ियों का आतंक; करमाटांड़ में घर व दीवार तोड़ा

गुस्‍से में गजराज: टुंडी के बाद तोपचांची पहुंचा हाथ‍ियों का आतंक; करमाटांड़ में घर व दीवार तोड़ा

तोपचांची: टुंडी में उत्पात मचाने के बाद जंगली हाथियों झुंड दो दिनों से तोपचांची प्रखंड के पाहाड के तलहटी में बसे गावों में जमकर उत्पात मचा रही है । सोमवार की रात को हाथीयों का झुंड पहाड़ी रास्ते से होते हुए तोपचांची के गणेशपुर गांव पहुचा था वहां से वन विभाग ने उसे भगा दिया था ।

गणेशपुर गांव से निकले हुए 22 हाथीयोंं का झुंड मंगलवार की देर रात तोपचांची झील के रास्ते मखारो पहाड़ी होते हुए धनबाद गिरिडीह जिला के सीमावर्ती गांव ढोलकठा,बरहागोड़ा,राजाबांध,

चिनपुर,जरुवाडीह तथा करमाटांड़ गांव पहुचा और जमकर उत्पात मचाया ।

हाथियों की गर्जना सुन भाग खड़े हुए ग्रामीण

एक साथ 22 हाथियों के झुंड के गांव में आने से कर्माटांड गांव के लोग भय से अपने अपने घरों से भाग खड़े हुए ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों के झुंड में 5 बच्चा हाथी भी था अपने बच्चे को बीच मे रख कर एक साथ हाथी गांव में घूम रहे थे । ग्रामीणों तथा वन विभाग की टीम के मसलचियो ने आग जला कर हाथी को गांव से बाहर सभी हाथी गिरिडीह जिला के निमियाघाट की ओर निकल गए है ।

कर्माटांड तथा जरुवाडीह में मचाया उत्पात

हाथियों के झुंड ने करमाटांड़ गांव के रघुनाथ महतो के चारदीवारी तथा घर को तोड़ कर उसमें रखे धान को चट कर दिया तथा मकई के फ़सल को बर्बाद कर दिया वही इसी गांव के मोहम्द शमीम के चारदीवारी को तोड़ डाला ,तथा उसके बगल के किसान मोहम्द सिकंदर के बागान में घुस कर मकई के फसल को रौंद डाला । हाथियों के झुंड ने जरुवाडीह गांव में भी जमकर उत्पात मचाया यहां राधा देवी के मकई के फसल को नष्ट कर डाला तथा बिंदेश्वरी देवी के चारदीवारी को ध्वस्त कर दिया । हाथियों के भय तथा उसके गर्जना से गांव ग्रामीण रात भर भय के साये में जागते रहे । हालांकि वन विभाग की टीम मसलचियो के साथ रात में ही गाव पहुच गई थी जिसके कारण रात को ही हाथियों की झुंड को निमियाघाट के तरफ भगा दिया गया । घटना की सूचना के बाद विधायक मथुरा प्रसाद महतो कर्माटांड गांव पहुचे और पीड़ित परिवार के परिजनों से भेंट कर उन्हें सूखा राशन दिलवाया तथा जल्द ही नुकशान मुवावजा दिलवाने का आश्वासन दिया ।मौके पर बीडियो राजेश एक्का,अंचलाधिकारी विकास कुमार त्रिवेदी, बसंत महतो,विधायक प्रतिनिधि जगदीश चौधरी पूर्व उप प्रमुख आनंद महतो,बीबीएम महिला कॉलेज के प्राचार्य उत्तम महतो,फोरेस्टर परमानंद रजक,पंचम कुमार रजक,ओमप्रकाश आंनद,मौजूद थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button