नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
Headlineअपराधझारखंडटेक्नोलॉजी

सोशल साइट पोस्ट को लेकर दो पक्ष भिड़े, घंटों सड़क जाम बवाल

चतरा:सोशल साइट पर स्टेटस अपडेट करने व उसके बाद प्रतिक्रिया व्यक्त किये जाने को लेकर चतरा जिला अंतर्गत इटखोरी में दो गुटों के बीच झड़प हो गयी. इस घटना में नगवां निवासी धीरेंद्र दांगी घायल हो गया. उसके सर में चोट लगी है. उसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. घटना से आक्रोशित एक गुट के ग्रामीणों ने नगवां और धनखेरी चौक को घंटों जाम कर दिया. बाद में डीसी अंजली यादव व एसपी राकेश रंजन ने सड़क पर बैठे लोगों को समझा कर जाम हटाया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार युवकों को हिरासत में लिया है.

क्या है मामला
नगवां गांव के एक युवक ने हजारीबाग के बरही की घटना से संबंधित स्टेटस अपडेट किया था. उसी की प्रतिक्रिया स्वरूप दूसरे गुट के कुछ युवकों ने आपत्ति जताते हुए पोस्ट हटाने को कहा. इसी को लेकर बात बढ़ गयी. लोगों के प्रयास से मामला शांत हो गया था, लेकिन कुछ देर बाद धनखेरी के कुछ युवकों ने इटखोरी से अपने घर जा रहे युवक नगवां निवासी धीरेंद्र दांगी के साथ मारपीट कर दिया. जिससे उसके सर में चोट लगी है. एक गुट के लोग आक्रोशित होकर नगवां व धनखेरी चौक को जाम कर दिया. लगभग चार घंटे तक इटखोरी-चतरा पथ जाम रहा.

मंसूबों पर पानी फिरा
घटना को लेकर कुछ वैसे तत्वों के मंसूबों पर पानी फिर गया जो इसे सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का मन बनाये हुए थे. कुछ लोगों के प्रयास व सहनशीलता के कारण आपसी सौहार्द

इधर, घटना की सूचना मिलते ही डीआईजी नरेंद्र कुमार सिंह इटखोरी पहुंचे. उन्होंने डीसी व एसपी के साथ बैठक कर चर्चा की. साथ ही सख्ती बरतने का निर्देश एसपी को दिया. कहा कि किसी भी सूरत में क्षेत्र का माहौल अशांत होने नहीं देंगे. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को स्थिति पर नजर बनाये रखने का निर्देश दिया.

डीसी व एसपी ने कहा
घटना के संबंध में डीसी अंजली यादव ने कहा कि कोई भी व्यक्ति कानून व्यवस्था खराब नहीं करें, संयमित रहें, खास कर युवाओं को थोड़ा ज्यादा संयमित रहने की जरूरत है. अनावश्यक विवादों से बचें. किसी तरह की बात हो, तो प्रशासन को सूचित करें. वहीं, एसपी राकेश रंजन ने कहा कि सोशल साइट पर अनापत्ति पोस्ट से बचें. हर मामले में कानून व्यवस्था बनाये रखें. समाज में शांति बनाएं. साथ ही किसी भी अफवाहों पर ध्यान ना दें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button