नमस्कार! हमारे न्यूज वेबसाइट झारखंड न्यूजरूम में आपका स्वागत है, खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 6204144174. हमारे यूटूब चैनल को सब्सक्राइब करें, फेसबुक, ट्विटर को लाइक और फॉलो/शेयर जरूर करें।
Headlineझारखंडधार्मिकरांची

ग्यारहवीं शरीफ के मौके पर उर्स गौसे आज़म का हुआ आयोजन

रांची: ग्यारहवीं शरीफ के मौके पर 16 व 17 नवम्बर मंगलवार और बुधवार को खानकाह मजहरिया मुनामिया फिरदौस नगर मनी टोला डोरंडा में उर्स गौसे आज़म का आयोजन सैयद शाह अलकमा शिबली कादरी के अध्यक्षता में हुआ। जिसमें कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए दूसरे राज्यों एवं कई जिलों से श्रद्धालु शामिल हुए। 16 नवम्बर 2021 रात 8 बजे से 10 बजे रात तक कव्वाली व लंगर खानी चलता रहा। ख़ानक़ाह के सज्जादानशीन सैयद शाह अलकमा शिबली ने बताया कि उर्स ग़ौस आज़म की शुरुआत मिलाद और क़ुरआन खानी से हुआ। उन्होंने कहा कि 17 नवम्बर 2021 दिन बुधवार को सुबह 10 बजे से मिलाद शरीफ़ का एहतेमाम किया गया है जिसमे मुकामी अलीमो की तकरीर होगी उसके बाद दोपहर में लंगर खानी शाम 6 बजे से फातिहा खानी, मीलाद खानी, कुरआन खानी और रात 8 बजे से 10 बजे रात तक कव्वाली का होगा। जिसमें पटना के क़व्वाल अनीस खान और उनकी टीम के द्वारा कव्वाली होगा। मौके पर मौलाना सैयद शाह अय्याजूर रब अर्शी, मौलाना सैयद शाह मोसन्ना अल्वी, आरिज़ सिमनानी,मौलाना सैयद मो अबूराफे तिबरानी, पूर्व डीजीपी डे के पांडेय, दीपू सिन्हा, नवीन जायसवाल,सेंट्रल मुहर्रम कमिटी के अक़ीलुर्रह्मान, पत्रकार आदिल रशीद,हाजी अब्बास, डॉक्टर हलीम, मो परवेज, मो फसीह, सैय्यद खुर्शीद,मो सब्बीर, मो रियाज़, मो मुन्ना, सैय्यद हेजाजी,आदि लोगो ने शिरकत किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button